प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार का एक मीटिंग के दौरान दर्द छलक पड़ा।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार का एक मीटिंग के दौरान दर्द छलक पड़ा।

Monday, April 1, 2024 | April 01, 2024 Last Updated 2024-04-01T08:05:25Z
    Share
बरेली। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। इस बीच बरेली से बड़ी खबर सामने आई है। जहां भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार का एक मीटिंग के दौरान दर्द छलक पड़ा।


इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे कोई भी चुनाव नहीं लड़वा रहा है इसलिए मैं अपना टिकट वापस कर दूंगा। बता दें कि 10 बार चुनाव लड़कर 8 बार के सांसद संतोष गंगवार का टिकट कटने के बाद भाजपा में मानो भूचाल सा 
कोई नहीं दे रहा साथ


भाजपा के भीतर इस समय बड़ी उठापटक चल रही है। यही वजह रही है कि संतोष गंगवार का टिकट काटकर भाजपा ने छत्रपाल गंगवार को टिकट दे दिया है।


 संघ से जुड़े छत्रपाल गंगवार को टिकट दिए जाने के बाद से ही बीजेपी में भूचाल सा आ गया है। आलम ये है कि छत्रपाल को न तो संगठन चुनाव लड़वा रहा है और न ही पार्टी के विधायक ही सांसद और मंत्री चुनाव प्रचार में साथ दे रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने अपना दर्द बयां किया है।

भाजपा नेत्री डॉक्टर दीप्ति भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट किया है कि इससे बुरी बात क्या होगी कि भाजपा बरेली प्रत्याशी छत्रपाल जी अकेले अपना प्रचार कर रहे हैं. सारे विधायक संगठन पदाधिकार नदारद हैं. कल हताश प्रत्याशी ने टिकिट सरेंडर करने की बात तक भरी मीटिंग में कर दी।

दो बार के विधायक रहे छत्रपाल 
बहेड़ी विधानसभा सीट से छत्रपाल गंगवार दो बार विधायक चुने जा चुके हैं। वर्ष 2007 में सपा के अताउर रहमान को और वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार नसीम अहमद को उन्होंने हरा दिया था। माना जाता है कि पेशे से शिक्षक रहे छत्रपाल की किसानों में अच्छी पकड़ है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close