मतदान का रुझान अब एप पर नजर आएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने वोटर टर्नआउट रेशियो (वीटीआर) एप विकसित किया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मतदान का रुझान अब एप पर नजर आएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने वोटर टर्नआउट रेशियो (वीटीआर) एप विकसित किया

Tuesday, April 2, 2024 | April 02, 2024 Last Updated 2024-04-02T11:52:34Z
    Share
मतदान का रुझान अब एप पर नजर आएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने वोटर टर्नआउट रेशियो (वीटीआर) एप विकसित किया

*रामपुर*। मतदान का रुझान अब एप पर नजर आएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने वोटर टर्नआउट रेशियो (वीटीआर) एप विकसित किया है।


 इस एप के माध्यम से किसी भी मतदान केंद्र का रुझान पता किया जा सकेगा। इस एप में मतदान कर्मी वोटिंग का डाटा फीड करेंगे। वोटिंग का डाटा फीड होने के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।


लोकसभा चुनाव लगातार हाईटेक हो रहा है। आयोग ने चुनाव को हाईटेक करते हुए कई तरह के एप इस बार विकसित किए हैं।


इसी क्रम में आयोग की ओर से एक ओर जहां प्रत्याशियों का विवरण जानने के लिए एप विकसित किया है, वहीं दूसरी ओर आयोग की ओर से मतदान का रुझान जानने के लिए


भी एप विकसित किया है। आयोग की ओर से वीटीआर एप विकसित किया है। इस एप के माध्यम से लोग किसी भी मतदान केंद्र या फिर जिले का मतदान प्रतिशत जान सकेंगे।


इसके लिए कर्मचारियों के मोबाइल में इस एप को इंस्टाल कराया जाएगा और इसमें कितने वोट डाले गए और कितने नहीं इसका पूरा


 विवरण मतदान केंद्र पर हर दो घंटे के भीतर होगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इस एप का आम लोग भी उपयोग कर सकते हैं।


 मतदान के दिन इस एप का इस्तेमाल किया जा सकेगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षित करने के आदेश जारी किए हैं।



पीठासीन अधिकारियों को किया जा रहा प्रशिक्षित
लोकसभा चुनाव के लिए वीटीआर एप में डाटा फीड करने का तरीका बताया जा रहा है।


प्रशिक्षण के सह प्रभारी एवं डीपीआरओ जाहिद हुसैन ने बताया कि वोटर टर्नआउट रेशियो एप में डाटा कैसे फीड करेंगे इसकी जानकारी दी जा रही है।


कर्मियों को पूरी तरह प्रशिक्षित किया जा रहा है। मतदान के दिन पीठासीन अधिकारियों को डाटा फीड करना होगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close