एटा लोकसभा सीट सपा भाजपा एक जैसी निषाद पार्टी नोकल कंडीनेट दिया
लखनऊ -उत्तर प्रदेश के एटा कासगंज लोकसभा सीट पर भाजपा ने अतरोली के राजवीर सिंह राजू भईया को तीसरी बार प्रत्याशी इस वावत बनाया क्योंकि राजवीर सिंह के पिता २००९ -२०१४ में सांसद रहे थे
,२०१४-२०१९ एवं २०१९ -२०२४तक स्वयं है,सपा भी भाजपा के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रत्याशी देवेन्द्र शाक्य को मैदान में उतारा है, जिसके चलते काफी लोग आक्रोशित है,जिसका फायदा निषाद पार्टी के कंडीनेट को मिलने जा रहा है,
आपको बताते चले सोरों और कछला घाट से लेकर कासगंज एटा में निषाद,केवट, मल्हा मिला कर लगभग तीन लाख की जनसंख्या हो जाती है,
जो शतप्रतिशत बोट करते है,अब निषाद पार्टी के महामना संजय निषाद ने भी उत्तर प्रदेश में जन आक्रोश आंदोलन कर दिया है ,