बिजली का तार टूटने से कई घरों में लगी आग

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिजली का तार टूटने से कई घरों में लगी आग

Wednesday, April 24, 2024 | April 24, 2024 Last Updated 2024-04-24T14:53:55Z
    Share
बिजली का तार टूटने से कई घरों में लगी आग 

जनपद बरेली नेशनल 24 लाइव न्यूज़ थाना फतेहगंज पूर्वी के ग्राम उधरनपुर खजुरिया में मंगलवार की रात बिजली का तार टूटकर झोपड़ी के ऊपर गिरा जैसे झोपड़ी में तुरंत आग लग गई


 आग लगने के उपरांत पड़ोस के घरों में बुरी तरीके से आग में अपना विकराल रूप धारण कर लिया जिससे ग्रामीणों का घर में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया । उधरन पुर निवासी रामवीर के घर में बिजली का तार टूट कर गिरा जिस कारण से उनके घर में आग लग गई


 और देखते ही देखते उनके पड़ोस में रहने वाले राम गणेश गर्भपात धूप सिंह और राम के घरों में भी आग लग गई और घरों में रखा हुआ घरेलू सामान अनाज साइकिल अलमारी बक्से वाशिंग मशीन फ्रिज आज जलकर खाक हो गए जिस समय आग


लगी उसे समय सभी किसान अपने खेतों में गेहूं की फसल काट रहे थे जब ग्रामीणों के द्वारा सभी लोगों को जानकारी प्राप्त हुई तो वह सभी लोग भागते हुए अपने गांव पहुंचे तब तक पहुंचे लोगों के घरों में रखा हुआ सामान चलकर भस्म हो चुका था ग्रामीणों की मदद से

पानी डालकर आपको बुझाने का प्रयास किया गया फॉर्म डेट और पुलिस को सूचना भी दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया 112 के पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने में ग्रामीणों की भरपूर मदद की


 आग लगने की सूचना प्रदान के द्वारा एसडीम फरीदपुर को भी दी गई थी उनके निर्देश पर आज दिन बुधवार को वीडियो रमाशंकर पटेल लेखपाल एवं सिक्योरिटी गांव में सर्वे करने को भी गए सर्वे के बाद पिंटू को मुआवजा दिलाने का भरोसा उनके द्वारा दिया गया है


इस आग लगने से रामवीर के ₹30000 जो की अलमारी में रखे हुए थे जलकर खाक हो गए। धूपचंद के घर में चार कुंतल गेहूं, बर्तन, कपड़े एवं घरेलू सामान दुर्गापाल के घर में वाशिंग मशीन अलमारी की भी रजाई गद्दे


सहित सभी सामान चलकर राख हो गया, आग लगने से गरीबों केआशशियाने बुरी तरीके से जल गए ,जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


अब देखते हैं कि प्रशासन इन लोगों की क्या मदद करता है ।खबर ल जाने तक कोई भी प्रार्थना पत्र थाना फतेहगंज में नहीं दिया गया है।।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close