आउट ऑफ स्कूल बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ेंगे नोडल शिक्षक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आउट ऑफ स्कूल बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ेंगे नोडल शिक्षक

Tuesday, April 2, 2024 | April 02, 2024 Last Updated 2024-04-02T13:49:11Z
    Share
आउट ऑफ स्कूल बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ेंगे नोडल शिक्षक

आज दिनांक 02.04.2024 को विकास खंड कादरचौक की बीआरसी, असरासी पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु शारदा (स्कूल हर दिन आएं) का द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण नोडल अध्यापकों को दिया गया।


 एआरपी (सामाजिक विषय) राघवेंद्र सिंह ने शारदा कार्यक्रम क्या है? और इसकी आवश्यकता क्यों है? के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर परमानन्द (इं.प्र.अ.), प्रा. वि. दबरई ने शारदा पोर्टल और शारदा ऐप के माध्यम से आउट ऑफ

 स्कूल बच्चों का चिन्हांकन कैसे करना है? इसे ऐप के माध्यम से सभी नोडल अध्यापकों को समझाया। साथ ही एआरपी (हिन्दी) मोरध्वज ने ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के कक्षा और विषयवार क्या-क्या चरण होंगे? और किन-किन शिक्षण पद्धतियों का उपयोग करना है?


इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण लेने वालों में सुरभि रोहतगी, दीपांकर, राधिका माहेश्वरी, रज़ा अहमद, नीरज कुमार, नाहिद फरहान अंसारी, कुशल नारंग, मोहम्मद अजमल, अनिल कुमार, परमानन्द,


 प्रवीण कुमार, जानी भास्कर, रूबी त्यागी, आशीष सिंह मौर्य, पारुल, ज़मीर अहमद, मोहम्मद नवेद, संगीता गुप्ता, प्रेम सिंह, साकिब हुसैन, विनीत कुमार सोलंकी, मोनिका शर्मा, सुभाष सागर, अंजुम बी, अशोक कुमार,


मुकम्मिल खान, ललित कुमार शर्मा, रिंकी शर्मा, गुलाब सिंह यादव, जावेद हैदर, निहाल उद्दीन, समीर साहिल, अहमद मियां, पवन थारू, शिव कुमारी शाक्य,


ज्योति, मोहम्मद यासिर इरफान, विपिन प्रताप मौर्य, शैला मंज़ूर, ललित कुमार माहेश्वरी, मोहम्मद ज़ुबैर खान आदि।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close