शिव शक्ति त्रयोदशी डांक कावड़ संघ का बेड़ा आज दिन बृहस्पतिवार को जल लेने हेतु हरिद्वार के लिए हुआ रवाना।।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शिव शक्ति त्रयोदशी डांक कावड़ संघ का बेड़ा आज दिन बृहस्पतिवार को जल लेने हेतु हरिद्वार के लिए हुआ रवाना।।

Thursday, July 24, 2025 | July 24, 2025 Last Updated 2025-07-24T15:10:01Z
    Share
।।शिव शक्ति त्रयोदशी डांक कावड़ संघ का बेड़ा आज दिन बृहस्पतिवार को जल लेने हेतु हरिद्वार के लिए हुआ रवाना।।

हरिद्वार से गोला गोकर्णनाथ
72 घंटे में चढेगी डाकं कांवड़ 

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 
फतेहगंज पूर्वी प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव शक्ति त्रयोदशी डाक कावड़ संघ की अगुवाई में आज बृहस्पतिवार को लगभग 200 लोग फतेहगंज पूर्वी से जल लेने हेतु हरिद्वार के लिए हुए रवाना। इस दौरान फतेहगंज पूर्वी मेन चौराहे पर सभी कांवड़ियों को कस्बा के गणमान्य नागरिकों के द्वारा विदाई दी गई ।
शिव शक्ति त्रयोदशी डाक कावड़ संघ के गुरु जी पंडित मुनीष चंद्र शर्मा ने बताया की सभी लोग 26 तारीख दिन शनिवार को हरिद्वार से गंगाजल भरकर 29 तारीख दिन मंगलवार को गोला गोकर्णनाथ में भगवान भोलेनाथ को जल समर्पित करेंगे। कांवड़ संघ की सारी व्यवस्था व्यवस्थापक श्यामा चरण कोटेदार के द्वारा देखी जाएगी। हरिद्वार से जल लेकर सभी कांवड़िए 28 तारीख को फतेहगंज पूर्वी पहुंचेंगे। फतेहगंज पूर्वी पहुंचने पर हनुमान मूर्ति के पास सभी कांवड़ियो का भव्य स्वागत किया जाएगा ।शिव शक्ति त्रयोदशी कावड़ संघ में व्यवस्थापक श्याम चरण कोटेदार ,संरक्षक रामसेवक शर्मा 
अध्यक्ष वुधपाल यादव,
गुरुजी पंडित मनीष चंद शर्मा, 
कोषाध्यक्ष अवधेश शर्मा , प्रबंधक श्रीपाल मौर्य, सदस्य रामू गुप्ता, पन्नालाल गुप्ता, रामसरन यादव , उत्तम शंखधार के अलावा बेड़े में लगभग 200 लोग शामिल हुए। बाबा ब्रह्मदेव स्थान रेलवे फाटक से चले उपरोक्त कांवड़ियों का नेशनल हाईवे तक जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया।नेशनल हाईवे पर सभी कांवड़ियों के इकट्ठा होने के उपरांत पूर्व विधायक फरीदपुर विजयपाल सिंह ने फीता काटकर सभी लोगों को विदाई दी।विदाई के दौरान ग्राम बिलपुर प्रधान विनोद प्रकाश मिश्रा ,रवि प्रकाश मिश्रा, वीरेश मिश्रा, हमारे विद्वान शास्त्री उमेश चंद शर्मा,संजीव गुप्ता, अचल शर्मा, पूर्व प्रधान सुधीर मिश्रा, समाजसेवी पवन राज मिश्रा, कामराज मिश्रा, करणी सेना के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर यशपाल सिंह, सुधीर कुमार सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शब्बीर अहमद, कैलाश गुप्ता, ग्राम निवाडि़या प्रधान ,ग्राम कजरौटा प्रधान, एवं कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने सभी शिव भक्तों की यात्रा मंगलमय हो ऐसी शुभकामनाएं प्रदान की।

इस दौरान थाना प्रभारी फतेहगंज पूर्वी संतोष कुमार सिंह एवं थाना पुलिस के द्वारा बाबा ब्रह्मदेव स्थान रेलवे फाटक से नेशनल हाईवे तक अगुवाई करते हुए विदाई प्रदान की।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close