हर घर पानी तो पहुंचा नहीं, सड़कें हो गईं बर्बाद
बदायूं/ रेहड़िया। हर घर नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल दिलाने के नाम पर गांवों में सड़कें खोद दी गईं। साल भर हो गया सड़क नहीं बनाई गई।
वहीं पानी भी घरों तक नहीं पहुंच सका। ग्रामीणों ने अफसरों से गुहार लगाई लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। थकहार कर ग्रामीणों ने कुछ जगहों पर खुद ही फावड़े चलाकर स़ड़कों को आवाजाही के लायक बना दिया।
जिले में लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके, इसके लिए शासन द्वारा हर घर नल से जल योजना के तहत कनेक्शन दिए जाने हैं। इसके लिए जिले के 1444 राजस्व गावों में से 857 गांव में काम किया जा रहा है। यहां पर काम कि जाने के लिए
कार्यदायी संस्था के रूप में पीएनसी को नामित किया गया है। इसके द्वारा शुरुआत में काम में तेजी दिखाते हुए पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों को खोदना शु़रू कर दिया। अधिकांश गांवों में सड़कों की खुदाई कर वहां पर पानी की पाइप लाइन डाल दी गई। ऊपर से मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया।
रेहड़िया गांव में एक साल बाद भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। साथ ही सड़कें भी वैसी की वैसी पड़ीँ हैँ। यही हाल सहावरखेड़ा का है। यहां भी पानी सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। खस्ताहाल सड़कों की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां तक की कई बार लाेग गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
फैक्ट फाइल
-कार्यदायी संस्था-पीएनसी
-857 गांवों में होना है काम
-4.19 लाख घरों में होना है पानी कनेक्शन
-5.20 लाख घरों में हुआ है पानी कनेक्शन
-857 ओवरहेड टैंक का होना है निर्माण
-857 बनने हैं पंप हाउस
-
गांव में करीब एक साल पहले सड़कों को खोद दिया गया। तब से अब तक सड़कें वैसी की वैसी पड़ी हैं। जनता की सहूलियत को ध्यान रखते हुए ज्यादा खराब रास्तों को कुछ सही कराया।-ज्वाला प्रसाद,प्रधान, रेहड़िया
-