ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो दोस्त घायल
बदायूॅं चालक ने अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली विपरीत दिशा में मोड़ दी, जिससे पीछे आई बाइक उससे टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दो युवक घायल हो गए।
उझानी में बदायूं रोड पर गंगोरा मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को विपरीत दिशा में मोड़ दिए जाने पर बाइक टकरा गई। बाइक सवार तीन युवकों में अनमोल पटेल की मौके पर मौत हो गई। उसके दो दोस्त घायल हुए हैं।
हादसा बुधवार अपराह्न करीब तीन बजे हुआ।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव नगला सरकी निवासी अनमोल पटेल (22) पुत्र दुलार सिंह, अपने ही गांव के निवासी दोस्त शौर्य (20) पुत्र उमेश सिंह और प्रिंस (19) पुत्र दुर्गा
प्रसाद के साथ दोपहर में परिचित की बाइक खरीदने के लिए उझानी गए थे। लौटते समय गंगोरा मोड़ के पास पीली बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक ने विपरीत दिशा में मोड़ दिया। पीछे से बाइक टकरा गई।
हादसे में अनमोल की मौत हो गई। घायल दोस्त शौर्य और प्रिंस ने एंबुलेंस बुला ली। अस्पताल पहुंचे तो चिकित्साधीक्षक राजकुमार गंगवार ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया। घायलों का प्राथमिक उपचार भी किया गया।
पुलिस और दोस्तों के जरिए सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्पताल आ गए। बताते हैं कि बाइक सवार तीनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे।