उत्तर प्रदेश सिंचाई संघ की ओर से कृषि भवन नवीन सभागार में सेवानिवृत्ति समारोह का हुआ आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उत्तर प्रदेश सिंचाई संघ की ओर से कृषि भवन नवीन सभागार में सेवानिवृत्ति समारोह का हुआ आयोजन

Tuesday, April 30, 2024 | April 30, 2024 Last Updated 2024-04-30T11:53:25Z
    Share
उत्तर प्रदेश सिंचाई संघ की ओर से कृषि भवन नवीन सभागार में सेवानिवृत्ति समारोह का हुआ आयोजन

रामपुर। उत्तर प्रदेश सिंचाई संघ जनपद शाखा रामपुर की ओर से कृषि भवन नवीन सभागार में सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री कृष्ण कुमार सींचपर्यवेक्षक/कार्यवाहक जिलेदार (तृतीय) अनुभाग चमरौआ नलकूप खंड रामपुर से 39 साल की राजकीय सेवा के उपरांत सेवानिवृत्ति पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें सिंचाई संघ के समस्त साथियों सहित अधिशासी अभियंता नलकूप खंड रामपुर, सहायक अभियंता नलकूप उपखंड प्रथम व तृतीय जिलेदार प्रथम द्वितीय तृतीय अनूपकुमार वर्मा, मुक्तेंद्र कुमार गुप्ता अवर अभियंता संघ ने सहभागिता की है।


विदाई समारोह में की अध्यक्षता करते हुए श्री राजेंद्र प्रकाश सक्सेना ने अपने अध्यक्ष भाषण में कहा कि श्री कृष्ण कुमार जिलेदार साहब के विदाई में आयोजित की गई है


 इस सभा में सभी सम्मानित आदरणीय अधिशासी व सहायक तथा अवरअभियंता मिस्त्री ने कहा किहमारे बीच में श्री कृष्ण कुमार जी जिलेदार पद से रिटायर हो रहे हैं उनकी नियुक्ति इस विभाग में 1985 मेंविदाई इनका कार्यकाल काफी स्वर्णिम रहा है विभागीय तथा शासन के हर आदेश निर्देश का समय पर पालन किया है

 जिससे बाकी सभी सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को सीख लेने की आवश्यकता है समारोह में उपस्थित पंडित रामबाबू शर्मा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपनी कार्यकारिणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मुराद खान जिला महामंत्री जगदीश पटेल संयुक्त मंत्री बरकत अली कोषाध्यक्ष विश्व बंधु के साथ सहभागिता की है।


इस अवसर पर बोलते हुए पंडित रामबाबू शर्मा ने कहा कि आज कर्मचारियों को संगठित होने की बहुत आवश्यकता है क्योंकि कर्मचारियों का शोषण दिन प्रतिदिन प्रदेश व केंद्र सरकारों के द्वारा होता चला रहा है और आज भी हो रहा है


 जिसका पुरजोर विरोध कर्मचारी संगठित होकर के ही कर सकते हैं क्योंकि सरकार एक कर्मचारी के साथ कर्मचारियों की भर्ती न करके तोहरा भीतर घाट कर रही हैं जब राजनेता जैसे सांसद विधायक व राज्यसभा सदस्य के पद रिक्त होते हैं तो उनकी नियुक्ति 3 महीने से 6 महीने में करने का एक विधान है


 और उनकी नियुक्ति जनता के बीच से कर दी जाती है परंतु कर्मचारियों के सभी विभागों में लाखों पद रिक्त पड़े हैं किंतु उनका भारत जाना अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है ना ही सरकार उसे पर कोई विचार कर रही है जिससे कि राजनेताओं व कर्मचारियों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जाता है

 इसलिए कर्मचारियों को संगठित होकर के अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए। इस अवसर पर सभी अनुभवों से कर्मचारी 11:00 बजे इकट्ठे हुए तथा 2:50 तक कार्यक्रम को संचालित किया गया है


 रामावतार पांडे राम बहादुर पांडे रतनपाल सिंह शाहिद भाई रामपाल सिंह मोहम्मद आरिफ मोहम्मद हनीफ शाकिर मियां भगवान दास जमील अहमद राजवीर सिंह माखनलाल कल भी हसन जब्बार हुसैन अली अहमद धर्मेंद्र साहू प्रेमपाल सिंह सोमपाल सिंह चंद्रपाल सिंह सुखलाल जी


जयपाल सिंह धर्मपाल सिंह लियाकत हुसैन चरण सिंह राम सिंह अनिल कुमार फतेह दिन खान समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक श्री राजेंद्र प्रकाश सक्सेना जीने की तथा कार्यक्रम का संचालन श्री बरकत अली जिला मंत्री उत्तर प्रदेश सिंचाई संघ जनपद शाखा रामपुर ने की है।

Total Pageviews

close