बारूद के अवैध भंडारण में धमाके से ध्वस्त मकान के मलबे से, कुछ लोग पटाखे बीनने पहुंचे वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें भगाया
इस्लामनगर। बारूद के अवैध भंडारण में धमाके से ध्वस्त मकान के मलबे से सोमवार रात कुछ लोग पटाखे बीनने पहुंच गए। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें भगा दिया।
विस्फोट के बाद मलबे से आतिशबाज अख्तर के परिवार को निकालने के बाद वहां पुलिस तैनात कर दी गई थी।