व्यापारियो ने भीषण गर्मी मे राहगीरो को कस्बे के व्यापारियो को पिलाया शीतल जल
बगरैन . जेठ माह मे रिकार्ड तपिश व गर्म लू चलने से हर इंसान परेशान और हलकान है इस भीषण गर्मी मे कस्वे के व्यापारियो ने आईरा कार्यालय के सामने आवला रोड पर नि
शुल्क शीतल जल शिविर लगाकर राहगीरो को तथा कस्वे के लोगो को शीतल जल सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक शीतल जल पिलाया , राहगीरो तथा वहानो मे बैठे प्यासे लोगो ने ठंडा पानी पीकर राहत की सास ली ,
शीतल जल शिविर की आम लोगो ने सराहना की । आईरा कार्यालय बगरैन पर 26 मई से लगातार निः शुल्क शीतल जल शिविर राहगीरो को लगाया जा रहा ।