लू के थपेड़ों को देखते हुए सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह व फायर ब्रिगेड इंचार्ज पी एल सोलंकी ने शरबत वितरण

Notification

×

All labels

All Category

All labels

लू के थपेड़ों को देखते हुए सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह व फायर ब्रिगेड इंचार्ज पी एल सोलंकी ने शरबत वितरण

Tuesday, June 18, 2024 | June 18, 2024 Last Updated 2024-06-18T22:51:10Z
    Share
भीषण गर्मी व

लू के थपेड़ों को देखते हुए सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह व फायर ब्रिगेड इंचार्ज पी एल सोलंकी ने शरबत वितरण किया शरबत पीकर राहगीरों ने अपनी प्यास बुझाई।


 आपको बता दें मंगलवार को बदायूँ मेरठ हाइवे पर स्थित फायर स्टेशन पर सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह व फायर ब्रिगेड इंचार्ज पी एल

सोलंकी व पुलिसकर्मियों ने सुबह से पानी में बर्फ तथा चीनी का मिश्रण तैयार कर राहगीरो को ठंडा तथा मीठा पानी वितरित कर राहगीरों की प्यास बुझाईसहसवान बताते चलें कि भीषण गर्मी व

लू के थपेड़ों को देखते हुए सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह व फायर ब्रिगेड इंचार्ज पी एल सोलंकी ने शरबत वितरण किया शरबत पीकर राहगीरों ने अपनी प्यास बुझाई। आपको बता दें मंगलवार को बदायूँ मेरठ हाइवे पर स्थित फायर स्टेशन पर सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह व फायर ब्रिगेड इंचार्ज पी

एल सोलंकी व पुलिसकर्मियों ने सुबह से पानी में बर्फ तथा चीनी का मिश्रण तैयार कर राहगीरो को ठंडा तथा मीठा पानी वितरित कर राहगीरों की प्यास बुझाई पुलिसकर्मियों ने राजमार्ग पर दो पहिया व चौपहिया चल रहे


वाहनों को रोका तो उन्होंने समझा पुलिस कोई चेकिंग कर रही है मगर गर्मी में राहत देने के लिए ठंडे शरबत पिलाया। जिसे पीकर लोगों ने गर्मी में राहत की सांस ली। राहगीर ब्लॉक पुलिस केस कार्य की तारीफ करते नजर आए।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close