वाहन से पशुओं के अवशेष गिरने पर, भड़के हिंदू संगठन, किया प्रदर्शन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

वाहन से पशुओं के अवशेष गिरने पर, भड़के हिंदू संगठन, किया प्रदर्शन

Tuesday, June 18, 2024 | June 18, 2024 Last Updated 2024-06-18T13:00:11Z
    Share
वाहन से पशुओं के अवशेष गिरने पर, भड़के हिंदू संगठन, किया प्रदर्शन।

जनपद सम्भल के नरौली नगर पंचायत के मोहल्ला बजरिया में वाहन से पशुओं के अवशेष गिरने पर हिंदु संगठनों के


 कार्यकर्ता नाराज हो गए। उन्होंने नगर पंचायत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

सोमवार को मोहल्ला बजरिया स्थित स्टेट बैंक के पास हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में शरबत वितरण कर रहे थे। इसी दौरान यहां से पशुओं के अवशेष भरा वाहन गुजरा।

 वाहन से सड़क पर खून टपक रहा था। जिस पर हिंदू संगठनों ने रोष जताते हुए नगर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि पहले कभी भी जानवरों के अवशेषों से भरा वाहन हिंदू मोहल्लों से होकर नहीं गुजरता था।

 नारेबाजी करने के बाद संगठनों के कार्यकर्ता थाना बनियाठेर पहुंचे। जहां मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। प्रदर्शन करने वालों में कौशलेंद्र प्रताप सिंह, सचिन शर्मा, महेश शर्मा,

 रामबाबू, मुकेश शर्मा, अमन श्रीवास्तव, राहुल शर्मा, अनुपम कुमार गुप्ता, रजत तिवारी, विशाल गुप्ता आदि शामिल रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close