वजीरगंज नगर वासियों का फूटा गुस्सा वजीरगंज बदायूं , नगर की जनता को ठगा नगर पंचायत ने

Notification

×

All labels

All Category

All labels

वजीरगंज नगर वासियों का फूटा गुस्सा वजीरगंज बदायूं , नगर की जनता को ठगा नगर पंचायत ने

Friday, June 28, 2024 | June 28, 2024 Last Updated 2024-06-29T05:55:01Z
    Share
ब्रेकिंग न्यूज़
 वजीरगंज नगर वासियों का फूटा गुस्सा 
 वजीरगंज बदायूं , नगर की जनता को ठगा नगर पंचायत ने 

 आश्वासन के बाद भी लोगों को ठगा नगर पंचायत वजीरगंज ने 

 संवाददाता गौरवशंख धार वजीरगंज तहसील बिसौली जनपद बदायूं
 वजीरगंज बदायूं कस्बा  के नालों की सफाई का आदेश जिला अधिकारी के द्वारा किया गया लेकिन अगर पंचायत बजरंग की उदासीनता का आलम यह रहा की बरसात होते ही

 लोगों के घरों में पानी घुसने लगा उसके बावजूद भी कसवायु ने इसे इस समझ कर झुठला दिया कि हमारा घर कुछ निचा है लेकिन जब मोहल्ले वालों ने नालों की तरफ जाकर देखा तो नल की टूटने की वजह से नल की सारी दीवार नाले

 में ही पड़ी है नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को बार-बार कॉल करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया जिससे नगर की जनता

को घर में घुसे पानी को जहां निकलना पड़ा उसके बावजूद भी अभी तक नगर पंचायत के अधिकारियों के कानू जु तक  नहीं रेंगी लेकिन योगी सरकार के आदेश के बावजूद भी पूर्ण रूप से

 नालों की सफाई नहीं हुई जिससे कस्बा के लोगों में नगर पंचायत वजीरगंज प्रशासन एवं अध्यक्ष के प्रति भारी रोष है
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close