दूसरे समुदाय के लोगों ने दलित बेटी की नही चढ़ने दी थी बारात, जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दूसरे समुदाय के लोगों ने दलित बेटी की नही चढ़ने दी थी बारात, जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग।

Saturday, June 29, 2024 | June 29, 2024 Last Updated 2024-06-29T10:31:52Z
    Share
दूसरे समुदाय के लोगों ने दलित बेटी की नही चढ़ने दी थी बारात, जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग।

बदायूं। गैर समुदाय के लोगों द्वारा एक दलित बेटी की बारात नहीं चढ़ने देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है इस मामले में शनिवार को दलित समाज के लोगों द्वारा

 जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान कराए जाने की मांग की है।

मामला थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ग्राम धनियाबली का है जहां बीते 24 जून को गांव निवासी फुलवार सिंह जाटव पुत्र साधुराम ने अपनी भतीजी संजू कुमारी की शादी की थी शादी में आई बारात को गांव के ही कुछ गैर समुदाय के अराजकतत्वों द्वारा बारात को बैंड बाजे के साथ नहीं चढ़ने दिया और बैंड बाजा समेत डीजे को भी बंद करा दिया गया।


 जब पीड़ित फुलवार सिंह जाटव और उसके परिवार वालों ने कहा हमारी बेटी की बारात क्यों नहीं चढ़ेगी तो अराजकतत्वों द्वारा जाति सूचक शब्द बोलते हुए कहा गया चमट्टों की बारात यहां से बैंड बाजा डीजे के साथ नहीं चढ़ेगी और बारात के साथ वहां पर मौजूद लोगों के ऊपर अराजतत्वों द्वारा ईंट पत्थर मारे गए सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। 25 जून की सुबह को पीड़ित फुलवार सिंह जाटव ने घटना की तहरीर थाना फैजगंज बेहटा पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने दंगाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नही किया।



दलित बेटी की बारात को गैर समुदाय के लोगों द्वारा नही चढ़ने देने की बात जिले में आग की तरह फैल गई। अब इस घटना को लेकर जिले का माहौल गरमाता जा रहा है पूरे मामले को लेकर दलित समाज के एक बड़े तबके ने घटना से आहत होकर शनिवार को दोषियों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कराकर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही की मांग करते हुए


 पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी बदायूं के नाम सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं को ज्ञापन सौंपा है। दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही नही होने पर जन आंदोलन की चेतवानी दी गई है।


ज्ञापन देने के दौरान जय सिंह सागर एटवोकेट, पवन कुमार गौतम, अजय कुमार भारती, बदन सिंह, प्रतिपाल सिंह, विजय सिंह, ओमप्रकाश जाटव, संजीव कुमार, विमल कुमार, अतिराज सागर, बाबू राम, राजेंद्र सिंह, मुनेश कुमार, रिंकू, प्रेमशंकर आदि अधिवक्तागण व समाजसेवी मौजूद थे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close