बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों संग की मीटिंग।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों संग की मीटिंग।

Saturday, June 29, 2024 | June 29, 2024 Last Updated 2024-06-29T10:40:44Z
    Share
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों संग की मीटिंग।

सहसवान विकासखंड सभागार में बाल विकास परियोजना अधिकारी ओमप्रकाश विमल की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मीटिंग की गई

जिसमें निम्न बिंदुओं पर समीक्षा/मीटिंग की गई मीटिंग में यूनिसेफ के बीएमसी नवीन सक्सेना भी उपस्थित रहे मीटिंग में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने निर्देश दिए पीएमएस पोर्टल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं का आधार मोबाइल नंबर प्रमाणीकरण के संबंध में।
 समय से सभी आंगनबाड़ी केंद्र साफ सफाई के साथ संचालित किए जाने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए। पोषण ट्रेकर में लाभार्थियों बच्चों महिलाओं एवं किशोरियों के राशन वितरण फीडिंग बच्चों के वजन लंबाई फीडिंग एवं होम विजिट फीडिंग के संबंध में समीक्षा की।


 टीकाकरण सत्र में सभी केंद्रों में वजन लंबाई की चारों प्रकार की मशीन उपलब्ध कराने के संबंध में एवं नो माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की संपूर्ण खुराक दिलाए जाने के संबंध में निर्देश दिए। आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित होने वाली संचारी दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए

 विस्तृत निर्देश दिए।अति गंभीर कुपोषित बच्चों को एन आरसी में भर्ती कराने संबंधी की संपूर्ण जानकारी एवं निर्देश दिए गए। पोषाहार वितरण पारदर्शिता से हो एवं पोषाहार वितरण को पोषण ट्रेकर में लाभार्थियों की फीडिंग सही से की जाए।

लाभार्थियों का मोबाइल सत्यापन प्रत्येक दशा में दो दिवस में आंगनबाड़ियों द्वारा शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। मीटिंग में आज अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कारण बताओं नोटिस दिया गया। मीटिंग में बड़े बाबू महेंद्र, मुख्य सेविका शीला सिंह मौजूद रही।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close