बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों संग की मीटिंग।
सहसवान विकासखंड सभागार में बाल विकास परियोजना अधिकारी ओमप्रकाश विमल की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मीटिंग की गई
जिसमें निम्न बिंदुओं पर समीक्षा/मीटिंग की गई मीटिंग में यूनिसेफ के बीएमसी नवीन सक्सेना भी उपस्थित रहे मीटिंग में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने निर्देश दिए पीएमएस पोर्टल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं का आधार मोबाइल नंबर प्रमाणीकरण के संबंध में।
समय से सभी आंगनबाड़ी केंद्र साफ सफाई के साथ संचालित किए जाने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए। पोषण ट्रेकर में लाभार्थियों बच्चों महिलाओं एवं किशोरियों के राशन वितरण फीडिंग बच्चों के वजन लंबाई फीडिंग एवं होम विजिट फीडिंग के संबंध में समीक्षा की।
टीकाकरण सत्र में सभी केंद्रों में वजन लंबाई की चारों प्रकार की मशीन उपलब्ध कराने के संबंध में एवं नो माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की संपूर्ण खुराक दिलाए जाने के संबंध में निर्देश दिए। आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित होने वाली संचारी दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए
विस्तृत निर्देश दिए।अति गंभीर कुपोषित बच्चों को एन आरसी में भर्ती कराने संबंधी की संपूर्ण जानकारी एवं निर्देश दिए गए। पोषाहार वितरण पारदर्शिता से हो एवं पोषाहार वितरण को पोषण ट्रेकर में लाभार्थियों की फीडिंग सही से की जाए।