जिले में 19 जुलाई की रात से लागू होगा रूट डायवर्जन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जिले में 19 जुलाई की रात से लागू होगा रूट डायवर्जन

Thursday, July 4, 2024 | July 04, 2024 Last Updated 2024-07-05T04:14:25Z
    Share
संवाददाता सुमित कुमार


जिले में 19 जुलाई की रात से लागू
 होगा रूट डायवर्जन

बदायूं। जिले में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयारियां शुरू कर दीं हैं। बदायूं से लेकर कछला तक और बरेली मार्ग पर यातायात व्यवस्था देखी जा रही है। कांवड़ियों के रूट पर संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

और प्रकाश व्यवस्था भी पर्याप्त की जाएगी। यहां बता दें कि 22 जुलाई को श्रावण मास का पहला सोमवार है, जिससे 19 जुलाई की रात से ही जिले में रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा।

कछला से लेकर बदायूं लालपुल, काली सड़क और खेड़ा नवादा होते हुए बरेली मार्ग कांवड़ियों का मुख्य रूट है। बरेली, पीलीभीत और लखीमपुर जिले के कांवड़िया इधर से ही गुजरते हैं,

जिससे श्रावण मास में बरेली-बदायूं नेशनल हाईवे कछला तक अन्य वाहनों के लिए बंद कर दिया जाता है। जिले में रूट डायवर्जन लागू रहता है। इस बार 22 जुलाई को पहला सोमवार है, जिससे पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पहले से तैयारियों में जुट गए हैं।

अभी दो दिन पहले एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस के साथ उझानी और कछला का भ्रमण किया था। उन्होंने कछला गंगा घाट पर भी जाकर तैयारियों का जायजा लिया था और उझानी पुलिस को तैयारियों में लगने के निर्देश दिए थे।

 इसके अलावा डीएम मनोज कुमार और एसएसपी की ओर से नगर पालिका प्रशासन, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और रूट के थानों की पुलिस को संवेदनशील इलाके, प्रकाश व्यवस्था,

यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। जिस पर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। पूरे रूट पर प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त की जाएगी। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।


आंवला, गैनी अलीगंज होते हुए निकलेंगे बरेली के वाहन
जिले में 19 जुलाई से रूट डायवर्जन लागू हो रहा है। इस दौरान बरेली-बदायूं आने-जाने वाले वाहन कुंवरगांव, आंवला, गैनी, अलीगंज होते हुए निकलेंगे।

 बरेली जाने के लिए दूसरा रास्ता दातागंज, बल्लिया होते हुए आ-जा सकते हैं। इस दौरान एटा, कासगंज, आगरा और मथुरा आने-जाने वाले वाहनों को भी परेशानी झेलनी पड़ेगी, लेकिन उनके लिए बदायूं से शेखूपुर, कादरचौक और कादरगंज होते हुए निकाला जाएगा।

कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। जगह-जगह पुलिस बल लगाया जााएगा। सोमवार रात तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

 पूरे तीन दिन बरेली-बदायूं हाईवे बंद रहेगा। इस दौरान वाहनों को रूट डायवर्जन के अनुसार निकाला जाएगा। प्रकाश व्यवस्था से लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। - डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close