सत्संग में हुए दुखद हादसे पर भाकियू ने 2 मिनट का मौन धारण दुख व्यक्त किया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सत्संग में हुए दुखद हादसे पर भाकियू ने 2 मिनट का मौन धारण दुख व्यक्त किया

Wednesday, July 3, 2024 | July 03, 2024 Last Updated 2024-07-03T07:05:26Z
    Share
सत्संग में हुए दुखद हादसे पर भाकियू ने 2 मिनट का मौन धारण दुख व्यक्त किया

 सिकंदराराऊ में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मची दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत पर भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला अध्यक्ष परवेज आलम ने गहरा दुख प्रकट किया,


उन्होंने *दो मिनट का मौन धारण* कर मृतकों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की, 
साथ ही सभी के पारिवारीजनों को यह दुख बर्दाश्त करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की,

परवेज आलम ने कहा कि यूँ तो देखरेख और सुरक्षा की सारी व्यवस्था कुछ विशेष सत्संगी ही कुशलता पूर्वक संभालते आये हैं,

लेकिन अब हजारों की भीड़ वाले इस सत्संग में हुए हादसे को देखकर सरकार को ऐसी भारी भीड़ वाले कार्यक्रमों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम करना चाहिए, उन्होंने अंत में कहा


 कि दुख की इस घड़ी में भारतीय किसान यूनियन हर संभव सेवा देने को तत्पर है,जिसमें जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्य एडवोकेट, ने कहा यह संकट की घरी है,जिला प्रभारी श्रीराम एडवोकेट,


जिला मीडिया प्रभारी डॉ. अनवर कमाल जिला महासचिव राम सरूप, तहसील अध्यक्ष शिव कुमार, नगर अध्यक्ष शिवम भारद्वाज , उदय वीर , वरिष्ठ किसान नेता डॉ.


अला उद्दीन , किसान नेता अबरार सैफी वा सभी किसान साथी मौजूद रहे जय जवान जय किसान किसान एकता जिंदाबाद
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close