गणतन्त्र दिवस पर सरकार खिलाड़ियों को करेंगी पुरस्कृत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

गणतन्त्र दिवस पर सरकार खिलाड़ियों को करेंगी पुरस्कृत

Thursday, July 4, 2024 | July 04, 2024 Last Updated 2024-07-04T14:54:20Z
    Share
गणतन्त्र दिवस पर सरकार खिलाड़ियों को करेंगी पुरस्कृत

बदायूँ : 04 जुलाई। क्रीडाधिकारी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि खेल निदेशालय, उ०प्र०, खेल भवन-लखनऊ के पत्र संख्या 610 दिनांक 03 जून 2024 में दिये गये निर्देशों के क्रम में विगत वर्षों की भाँती आगामी गणतन्त्र दिवस 26


 जनवरी 2025 को पदम विभूषण, पदम भूषण, तथा पदम श्री की उपाधियों से सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाना है।
उन्होंने इसकी आर्हताओं के बारे में बताया


 खिलाडी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। जिसका प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। खिलाडी ने कम से कम प्रदेशीय सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया हो एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर औलम्पिक गेम्स,

 विश्व चैम्पियनशिप/ विश्व कप तथा एशियन गेम्स कॉमलवेल्थ गेम्स, एशियन चैम्पियनशिप, कॉमलवेल्थ चैम्पियनशिप एवं सैफ खेलों में प्रतिनिधित्व किया हो या कोई उपलब्धियां अर्जित की हो तो उसे भी पात्र माना जायेगा।


उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदनकर्ता पुरस्कार हेतु उपरोक्त आर्हताए होने पर ही जिला खेल कार्यालय बदायूँ में पहुंचकर आवेदन फार्म किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त कर सकते है ।

खिलाडी अपना दो फोटो एवं खेल प्रमाण पत्रों की सत्यापित तीन प्रतियां दिनांक 20 जुलाई 2024 तक जिला खेल कार्यालय बदायूँ में जमा कर सकते है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close