किसान शीतगृहों से करते रहे आलू की निकासी, मिल रहा अच्छा भाव
बदायूँ : 05 जुलाई। जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार ने जनपद के शीतगृहों में भण्डारित आलू के संबंध में कृषकों से अनुरोध करते हुए अवगत कराया
कि जिन कृषकों का आलू शीतगृहों में भण्डारित है वह शीतगृहों से आलू की निकासी करते रहें, क्योंकि वर्तमान में आलू का थोक बाजार भाव अच्छा चल रहा है।
उन्होंने बताया कि कोल्ड मालिक आलू भण्डारणकर्ताओं से आलू निकासी के लिये प्रोत्साहित करें,
जिससे किसानों को उनकी उपज का अच्छा बाजार भाव मिल सके। अच्छा बाजार भाव प्राप्त होने से किसानों की आय बढ़ेगी। मुनाफा होने से आलू की खेती के लिये किसानों का रूझान बढ़ेगा।
उन्होंने बताया कि अब तक जनपद के शीतगृहों में भण्डारित आलू के सापेक्ष मात्र 15 प्रतिशत आलू की निकासी हो पायी है। 85 प्रतिशत आलू शीतगृहों में भण्डारित है।