बदायूं :वजीरगंज ब्लॉक के ग्राम कतगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लगे गंदगी के ढेर नालियां बंद
क्राइम रिपोर्टर राहुल मेसी
*बदायूं*: बदायूं के वजीरगंज ब्लॉक कतगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कतगांव के बाहर गंदगी के ढेर जमा हो गए हैं और नालियां भी बंद पड़ी है
जिससे बरसात होने पर नालियों का पानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर जमा हो जाता है जिससे गांव वालों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल मैं आने जाने में दिक्कत होती है यही कारण है
कि गांव में बीमारी फैल रही है कुछ बच्चे तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के सामने खुले में शौच करते हैं अगर
बरसात में यही हाल रहा तो फैले हुए कूड़े से और नालियों में सड़ रहे कूड़े से उठने वाली दुर्गंध संक्रामक बीमारियों का रूप ले सकती है