विभिन्न हिस्सों में सड़कों से लेकर गलियां तालाब में तब्दील
संवाददाता शहाना बी सहसवान
बदायूं। जिले में 24 घंटे के भीतर 44 मिलीमीटर बारिश हुई। शहर व जिले के विभिन्न हिस्सों में सड़कों से लेकर गलियां तालाब में तब्दील हो गईं। जलभराव के गंदे पानी से होकर राहगीरों को गुजरना पड़ा।
झमाझम बारिश से मौसम सुहावना रहा। वहीं, गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है। हालांकि, बदइंतजामी ने बारिश का मजा किरकिरा कर दिया। बारिश से शहर की सड़कों पर पानी ही पानी था। जलनिकासी व्यवस्था ध्वस्त नजर आई।
नालियां ओवरफ्लो होकर बहने लगीं। लोगों के घरों के सामने पानी भर गया। स्कूल जाने-आने में बच्चों को परेशानी हुई, वहीं दुकानों के सामने दिन भर जलभराव रहने से कारोबार प्रभावित रहा
मधुवन कॉलोनी में सड़क पर जलभराव
मधुवन कॉलोनी शहर का एक मात्र मोहल्ला है जहां बिना बारिश के भी सड़कों पर जलभराव रहता है। बुधवार को हुई बारिश से हालात और बिगड़ गए।
रास्ते में बाइक सवार फंसे। पानी से खींचकर वाहनों को निकालना पड़ा। वहीं पैदल जाने वालों को घुटनाें तक पैंट चढ़ाकर ही पानी के बीच से जाना पड़ा।
यह सिलसिला देर शाम देखने को मिला। ऑटो पलटते-पलटते बचा। लोग ऑटो निकालने के लिए पानी में उतरे तो करंट के झटके भी लगे।
पानी से होकर घर तक पहुंचे स्कूल से लौटे बच्चे
बुधवार को दोपहर 2:00 बजे शहर के लावेला से गांधी ग्राउंड की सड़क पर पानी ही पानी था। बारिश थमने के चार घंटे बाद भी जलभराव से राहत नहीं मिल सकी।
अभिभावकों ने बच्चों को वाहनों से स्कूल तो भेजा लेकिन बरसात बंद होने के बाद पानी घरों के द्वार पर भर गया। स्कूल से घर आने वाले बच्चों को घर तक पानी से होकर ही जाना पड़ा।
रोडवेज व प्राइवेट बस स्टैंड पर पानी और कीचड़ से यात्री रहे हलकान
बरसात के बाद रोडवेज और प्राइवेट बस स्टैंड पर पानी कम हुआ तो कीचड़ से यात्री परेशान रहे। बसों तक पहुंचने के लिए सवारियों को मशक्कत उठानी पड़ी।
बारिश रुकने के बाद से शाम तक यही हाल देखने को मिला। गंदगी और बदबू से यहां रुकना दूभर हो रहा है। सफाई को लेकर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया है, जिसका खामियाजा दूर दराज से आ रहे यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।