बिहार में एक और पुल नदी में समाया, छपरा में भर भराकर गिरा एक पुराना पुल

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिहार में एक और पुल नदी में समाया, छपरा में भर भराकर गिरा एक पुराना पुल

Friday, July 5, 2024 | July 05, 2024 Last Updated 2024-07-05T15:36:52Z
    Share
बिहार में एक और पुल नदी में समाया, छपरा में भर भराकर गिरा एक पुराना पुल

*छपरा* : बिहार में पुलों के धराशायी होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना छपरा की है जहां बुधवार को देखते- देखते एक पुल भरभराकर गिर पड़ा।

 बताया जाता है कि पुल पुराना था और बारिश के दौरान नदी में समा गया। पुल गिरने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक ये पुल घटना सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार में बना था। ये पुल बाबा ढूंढ नाथ मंदिर जाने का मुख्य रास्ता था।
 स्थानीय लोगों के मुताबिक "जनता बाजार में दो समानांतर पुल बने हुए हैं। दोनों पुल काफी पुराने हैं। इनमें से ही एक पुल बुधवार को बारिश के दौरान भरभरा कर गिर पड़ा."बताया

 जाता है कि तेज बारिश के कारण नदी में पानी बढ़ गया था और नदी का पानी पुल के पिलर के पास हुए गड्ढे में तेजी से भर रहा था। जिसके बाद लोगों को ये अंदेशा हो गया था कि पुल कभी भी गिर सकता है।

पुल गिरने के समय काफी लोग मौके पर जमा भी हो गए थे और कई लोगों ने पुल गिरने की घटना का वीडियो भी बनाया, जो पुल नदी में समाया, उस पुल से ही बड़ी संख्या में लोग बाबा ढूंढ नाथ मंदिर में दर्शन के लिए आवाजाही करते थे,

 हालांकि गनीमत रही कि उस समय पुल पर आवाजाही बंद थी। पुल गिरने की घटना की खबर मिलते ही स्थानीय जनता बाजार थाना की पुलिस, प्रखंड विकास पदाधिकारी लहलादपुर और अन्य वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

 अधिकारियों के निर्देश पर पुल के चारों तरफ बैरिकेडिंग की जा रही है। आखिर पुल गिरने की असली वजह क्या रही इस पर कोई भी अधिकारी बोलने से बच रहा है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close