सर्व शिक्षा अभियान तहत बच्चों ने गली गली घूमकर बच्चों और अभिभावकों को किया शिक्षा के प्रति जागरूक
रामपुर। आज दिनांक 2 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय दनियापुर विकास खंड चमरौआ में स्कूल चलो
अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चो ने गली गली घूमकर स्कूल के बच्चों की " मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखवाओ ।
हर - हर घर से दीप जलेगा ,हर बच्चा स्कूल चलेगा ।" आदि नारो की गूंज से ग्रामीणवासियो को प्रेरित किया ।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भानु प्रताप सिंह,