सर्व शिक्षा अभियान तहत बच्चों ने गली गली घूमकर बच्चों और अभिभावकों को किया शिक्षा के प्रति जागरूक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सर्व शिक्षा अभियान तहत बच्चों ने गली गली घूमकर बच्चों और अभिभावकों को किया शिक्षा के प्रति जागरूक

Tuesday, July 2, 2024 | July 02, 2024 Last Updated 2024-07-02T15:53:42Z
    Share
सर्व शिक्षा अभियान तहत बच्चों ने गली गली घूमकर बच्चों और अभिभावकों को किया शिक्षा के प्रति जागरूक

रामपुर। आज दिनांक 2 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय दनियापुर विकास खंड चमरौआ में स्कूल चलो


अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चो ने गली गली घूमकर स्कूल के बच्चों की " मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखवाओ ।


हर - हर घर से दीप जलेगा ,हर बच्चा स्कूल चलेगा ।" आदि नारो की गूंज से ग्रामीणवासियो को प्रेरित किया ।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भानु प्रताप सिंह,


 सहायक अध्यापक अंजली गोयल, नीरज कुमारी एवम् शिक्षामित्र नीरू शर्मा , आगनबाड़ी रेनु शर्मा आदि थे । समस्त ग्रामीण वासियों से 6 वर्ष से अधिक के बच्चों को नामांकन कराने की अपील की गई ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close