थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी से एक वैगन आर कार हुई चोरी
मेन चौराहे पर पुलिस पिकेट मौजूद होने के बावजूद भी चोरों ने वैगनार कार का लॉक तोड़कर उठा ले गए,,
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली थाना फतेहगंज पूर्वी के अंतर्गत थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर दातागंज रोड पर स्थित अजय पाल पुत्र स्वर्गीय श्री लालाराम की प्रकाश पुस्तक भंडार की दुकान है
और वहीं पर उनका निवास स्थान है उनकी वैगन आर गाड़ी संख्या up 25 cp 9063 जो कि घर के बाहर गली में गली में खड़ी होती थी। जिसको 12..13/8/24 की रात स्विफ्ट डिजाइर से आए हुए चोरों ने गाड़ी का लॉक तोड़कर गाड़ी को उठा ले गए ।
जिस स्विफ्ट डिजाइर कार से आए हुए थे उस पर ट्रैक्टर के नंबर की नंबर प्लेट लगी हुई थी मैन चौराहे पर पुलिस की पिकट मौजूद होने के बावजूद भी चोरों ने कार का लाक तोड़ा और कार को उठा ले जाने में कामयाब हुए ।
गाड़ी का लॉक तोड़ते हुए और गाड़ी को ले जाते हुए यह सारी कार्यवाही उनके निवास स्थान पर लगे हुए कैमरे में कैद हो गई