19 अगस्त तक महिला मत्स्य पालक करें ऑनलाइन आवेदन
महिला मत्स्य पालकों को योजनान्तर्गत मिलेगा अनुदान
बदायूँ : 13 अगस्त। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अमित कुमार शुक्ला ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया
कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना नाम की एक नवीन योजना महिला मत्स्य पालकों के लिए प्रारम्भ की गयी है। इस योजनान्तर्गत हैचरी स्वामी,
निजी क्षेत्र एवं पट्टे पर आवंटित ऐसी महिला मत्स्य पालक जिनके पट्टे की अवधि कम से कम पाँच वर्ष अवशेष हो पात्र होंगी। उन्होंने बताया कि इस योजना में आनलाइन आवेदन 19 अगस्त 2024 तक विभागीय वेवसाइट fisheries.up.gov.in पर किये जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस परियोजनान्तर्गत 0.500 हे० के तालाब में 2 हार्सपावर के एक क्वाड पैडिल व्हील एरियेटर एवं 1.00 हे० या उससे बड़े तालाब में अधिकतम दो एरियेटर प्रति
महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की वर्तमान उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हे० हो की उत्पादकता में वृद्धि हेतु अनुदान दिया जायेगा। योजना पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों के लिए संचालित की गयी है।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना में इकाई लागत रू० 0.75 लाख प्रति यूनिट पर सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को 50 प्रतिशत अनुदान तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं को 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा।