पशु व्यापारी के साथ हुई 50,000 रुपए और दो मोबाइल की लूट
बदायूं: जिले के थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम खनुआ नगला और भोगाजीत नगलिया तिराहे के मोड़ पर दो पशु व्यापारी अरबाज पुत्र इकबाल से 40,000 आदिल पुत्र कमर से 9500 और दो मोबाइल की लूट
कर मोटरसाइकल से गिराकर भागने में सफल हुए जो की पशु व्यापारी थाना जरीफनगर के नगर पंचायत दहगवा के रहने वाले हैं पशु व्यापारी अपने घर से बाजार करने के लिए थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम नाधा को जा रहे थे
तभी रास्ते में घात लगाए बैठे तीन अज्ञात व्यक्तियो ने पशु व्यापारियों की मोटरसाइकल में जोरदार धक्का दिया जिससे पशु व्यापारी नीचे गिर गए
तभी मौका पाकर अज्ञात व्यक्ति उन्हें लूट कर भाग गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रवि करन पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह व अपर पुलिस