जैन सभा के तीज कार्यक्रम में सावन के गीतों पर किया धमाल
बहजोई: श्री दिगम्बर जैन सभा ने सांस्कृतिक तीज महोत्सव का आयोजन कर आस्था,उमंग, स्नेह एवं उन्नति के प्रतीक पर्व हरियाली तीज की एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान की व विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया।
नगर के मौहल्ला गोलागंज स्थित श्री दिगम्बर जैन औषद्यालय परिसर में श्री दिगंबर जैन सभा के तत्वावधान में सांस्कृतिक तीज महोत्सव के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रियल जैन द्वारा मंगलाचरण कर किया गया, कार्यक्रम में हरियाली तीज की थीम पर तंबोला गेम, तीज क्वीन, तोल मोल के बोल आदि मस्ती और उल्लास भरे कार्यक्रम कराए गए,
संजय कुमार जैन ने पंक्चुअलिटी अवार्ड प्राप्त किया, कार्यक्रम में विभिन्न विभिन्न प्रतियोगी गतिविधियों के माध्यम से रंजना जैन को तीज क्वीन चुना गया।
इस अवसर पर महिलाओं ने सावन के गीतों की धुनों पर झूले का आनंद लिया, इस मौके पर जैन सभा के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन बोले कि भारतीय त्योहार हमें आपसी तालमेल एवं सौहार्द की शिक्षा प्रदान करते हैं
हमें अपने प्रत्येक त्योहारों को श्री दिगम्बर जैन सभा के साथ उल्लास पूर्वक मनाएंगे। इस अवसर पर अभिलाषा जैन, रंजना जैन, स्वाति जैन, शैली जैन, आकांक्षा जैन,पंकुल जैन, राजेन्द्र कुमार जैन,वीना जैन, सुनील जैन,
संजय जैन, सरिता जैन, सम्भव जैन, शिखा जैन, मीतेश जैन, राहुल जैन, नेहा जैन, हेमंत जैन, मनोज जैन,अंशुल जैन, प्रेरक जैन,अर्पित जैन, अंकिता जैन,