वजीरगंज ब्लॉक के ग्राम कतगांव में चेकिंग के लिए पहुंचे मंडल से अधिकारी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

वजीरगंज ब्लॉक के ग्राम कतगांव में चेकिंग के लिए पहुंचे मंडल से अधिकारी

Thursday, August 8, 2024 | August 08, 2024 Last Updated 2024-08-08T11:01:30Z
    Share
वजीरगंज ब्लॉक के ग्राम कतगांव में चेकिंग के लिए पहुंचे मंडल से अधिकारी


 क्राइम रिपोर्टर राहुल मैसी                                                 बदायूं वजीरगंज ब्लॉक के ग्राम कतगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम कतगांव मंडल से डॉक्टर शाहिद हुसैन और सी°एच°सी सैदपुर से बी°सी°पी°एम रूप किशोर उपकेन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे ।


ग्राम कतगाव के आयुष्मान मंदिर मे सी°एच°ओ श्री मति नीलम उपस्थित थीं।उनका कार्य संतोष जनक मिला कुछ और सुधार करने के लिए कई बाते बताई गई गांव बालों से पूछने पर बताया गया

 कि अस्पताल रोज खुलता हैं और मैडम रोज आती हैं और यहां पर सभी को हर इलाज की दवाइयां भी दी जाती है जैसे बुखार खांसी जुकाम इत्यादि


और डेंगू मलेरिया टाइफाइड टेस्ट भी होते हैं इस मौके पर सी°एच°ओ श्री मति नीलम ,ए°एन°एम श्री मति हनी यादव ,आशा लक्ष्मी देवी और सुषमा देवी उपास्थित थीं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close