वजीरगंज ब्लॉक के ग्राम कतगांव में चेकिंग के लिए पहुंचे मंडल से अधिकारी
क्राइम रिपोर्टर राहुल मैसी बदायूं वजीरगंज ब्लॉक के ग्राम कतगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम कतगांव मंडल से डॉक्टर शाहिद हुसैन और सी°एच°सी सैदपुर से बी°सी°पी°एम रूप किशोर उपकेन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे ।
ग्राम कतगाव के आयुष्मान मंदिर मे सी°एच°ओ श्री मति नीलम उपस्थित थीं।उनका कार्य संतोष जनक मिला कुछ और सुधार करने के लिए कई बाते बताई गई गांव बालों से पूछने पर बताया गया
कि अस्पताल रोज खुलता हैं और मैडम रोज आती हैं और यहां पर सभी को हर इलाज की दवाइयां भी दी जाती है जैसे बुखार खांसी जुकाम इत्यादि