भाकियू की पंचायत में उठा सोत, भैंसोर व अरिल नदी का मुद्दा
बदायूं - भारतीय किसान यूनियन (चढूनी)की मासिक पंचायत मालवीय आवास गृह पर सम्पन्न हुई पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा किसान आज दोहरी मार झेल रहा है
आपदाओं की मार सिस्टम की मार बिजली का बकाया होने पर किसान पर बिजली चोरी की रिपोर्ट नहीं होना चाहिए अघोषित बिजली कटौती से जहाँ एक ओर किसान दुःखी है वहीं आमजन को भीषण गर्मी में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली शासनादेश अनुसार दी जाए। साथ ही अनेक वारदात चकमार्ग पर अवैध कब्जे के कारण होती हैं। एक अभियान के तहत जनपद भर के चकमार्गों को अवैध कब्ज़े से मुक्त किया जाए। अनेक बिजली की हाईटेंशन लाइन जर्जर हैं या आबादी के ऊपर से गुज़र रही हैं।
लगातार हादसे भी हो रहे हैं इनको जल्द सही कराया जाए। किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार न किया जाए।
जिला उपाध्यक्ष आसिम उमर ने कहा तमाम गौशालाओं का निर्माण हो चुका है परंतु आवारा गौवंश खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अतिशीघ्र इनको गौशाला में भिजवाया जाए। व दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग मंडी समिति के अधीन हैं जो काफी जर्जर हो चुके हैं जनहित में उनका निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।
नगर अध्यक्ष आरिफ रजा ने कहा किसानों की सिंचाई की समस्या को ध्यान में रखते हुए जनपद में पूर्व में सदा नीरा रहने वाली अरिल नदी, भैंसोर नदी, सोत नदी, महावा नदी, व नहरें और बम्बा जो सूख चुके हैं हैं
उनको पुनर्जीवित किया जाए। व
कृषि उत्पादन मंडी समितियों में किसान विश्राम गृह जो बन्द पड़े हैं उनको ज़रूरी सुविधाओं के साथ खुलवाया जाए। संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर 4 माह से पोषाहार का वितरण नहीं हुआ है।
वितरण कराया जाए साथ ही दोषियों पर उचित कार्यवाही भी की जाए। सभी गांवों में बढ़ती आबादी को देखते हुए जो खसरा संख्या आबादी में आ चुके हैं उनमें आबादी घोषित की जाए। बन्दर व जंगली सुअरों के आतंक से जहाँ किसान दुःखी है वहीं आमजन भी परेशान है
इनको आबादी क्षेत्रों से पकड़वाकर जंगल क्षेत्रों में भिजवाया जाए। पंचायत के बाद जिलाधिकारी को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, तोताराम, रामदास,