दिल खोलकर की :कावड़ियों की सेवा
संवाददाता : सर्वेश कुमार गुप्ता
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद। बदायूं।उझानी कांवड़ियों की सेवा के लिए रविवार को कछला से लेकर बदायूं तक 50 से अधिक स्थानों पर भंडारे नजर आए।
लिंक रोड मोड़ के पास पूर्व राज्य मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल और पालिका अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने हर साल की तरह भंडारा कराया। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कांवड़ियों को प्रसाद वितरत किया। नीरज माहेश्वरी,
रानी सिंह, पुंडीर, कुक्कू सक्सेना, गोपी वल्लभ शर्मा ,प्रवीन शर्मा, सुनील शर्मा, वीरेश गुप्ता आदि ने भी सेवा की । सर्राफ आलोक अग्रवाल ने छतुईया के पास भंडारा कराया।
शुरुआत फुटबॉल संघ के जिला अध्यक्ष अरुण अग्रवाल और पालिका सदस्य जया अग्रवाल ने कराई। खाटू श्याम मंदिर के पास समाजसेवी रवि प्रताप सिंह,
और मुकेश शर्मा ने भंडारा कराया। बाजार में बादशाह बाष्णेय, चौराहे पर दुकानदारों ने सामूहिक रूप से, तो मीत पैलेस के पास अरविंद ने भंडारा कराया।