केंद्रीय मंत्री का उद्धव ठाकरे पर हमला।
संवाददाता आकाश बाबू
केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा है कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद के लिए 'तुच्छ लोगों' के सामने झुक रहे हैं। उन्होंने शिवसेना की विचारधारा को त्याग दिया है।
पिछले सप्ताह उद्धव ठाकरे ने दिल्ली का दौरा कर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी। उनकी इन मुलाकातों के बाद यह चर्चा गर्म है कि विधानसभा चुनाव से पहले वह स्वयं को महाविकास आघाड़ी की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करवाना चाहते हैं।
कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी के मुख्य घटक हैं। रविवार को जालना में एक सम्मान समारोह में बोलते हुए
शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से जुड़े केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के समय नेता मुंबई में उनके आवास 'मातोश्री' पर आते थे।
इसके विपरीत उद्धव ठाकरे अब मुख्यमंत्री पद पाने के लिए 'तुच्छ लोगों' की मंजूरी मांग रहे हैं। जाधव ने कहा कि उद्धव ठाकरे पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष हो गए हैं।