दोस्त के घर के पास खड़ी बैंक प्रबंधक के भाई की कार चोरी, चालक पर चोरी का आरोप, पुलिस को दी तहरीर

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दोस्त के घर के पास खड़ी बैंक प्रबंधक के भाई की कार चोरी, चालक पर चोरी का आरोप, पुलिस को दी तहरीर

Thursday, August 8, 2024 | August 08, 2024 Last Updated 2024-08-08T10:07:58Z
    Share
दोस्त के घर के पास खड़ी बैंक प्रबंधक के भाई की कार चोरी, चालक पर चोरी का आरोप, पुलिस को दी तहरीर 


बिसौली - बीते बुधवार तड़के कस्बा निवासी एक बैंक प्रबंधक के भाई की कार अपने दोस्त के घर के पास खड़ी थी कि जब गाड़ी मालिक अपने निजी काम से बाहर जाने को गाड़ी लेने पहुंचा तो गाड़ी मौके पर नहीं मिली तो कार स्वामी सचिन की पैरों तले जमीन खिसक गई ।


बताया जा रहा है कि ईको कार UP 24 AS 4667 को बिसौली कस्बा के मोहल्ला कटरा निवासी राहुल पुत्र देवेंद्र कार को चलाता था । हाल ही में कार चालक राहुल की किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी
इसी दौरान चालक राहुल ने कार स्वामी की कार को संभल ले जाकर कबाड़े में कटवाने की धमकी दी थी। बुधवार को सुबह 4 बजे के दरम्यान कार अचानक चोरी होने

 की खबर मिलते ही कार स्वामी ने अपनी कार काफी तलाश की पर कार का कोई सुराग नहीं लग सका है। गाड़ी स्वामी कस्बा बिसौली मोहल्ला कटरा निवासी सचिन पुत्र प्रेमबाबू ने इस मामले का एक शिकायती प्रार्थना


 पत्र गाड़ी चालक राहुल के विरुद्ध बिसौली कोतवाली पुलिस को दिया है। हालांकि पुलिस की ओर से पीड़ित को इस मामले को लेकर कोई संतोषजनक भरोसा नहीं मिल सका है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close