आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एजूकेटर भर्ती का जताया विरोध

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एजूकेटर भर्ती का जताया विरोध

Tuesday, September 3, 2024 | September 03, 2024 Last Updated 2024-09-03T15:06:26Z
    Share
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एजूकेटर भर्ती का जताया विरोध
  जनपद सम्भल में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पठन-पाठन के लिए एजूकेटर नियुक्त करने का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन ने विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

दरअसल, पिछले दिनों ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई एजूकेटर भर्ती की पहल हुई है। सोमवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पर जुटीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने कहा कि आउटसोर्सिंग आधार पर भर्ती निकाली गई है। इसको लेकर उन्हें एतराज है।

जिलाध्यक्ष विनीता शर्मा कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका प्रशिक्षित व शिक्षित हैं। पठन-पाठन भी करती हैं। ऐसे में एजूकेटर की नियुक्त क्यों हो रही है। मांग उठाई कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। जब तक संभव नहीं है,

तब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 18 हजार रुपये प्रतिमाह व सहायिका को नौ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। ईपीएफ योजना का लाभ दिया जाए। दस साल की सेवा पूरी करने पर मुख्य सेविका के पद पर प्रोन्नत किया जाए। जब तक प्रोन्नति न हो मुख्य सेविका का वेतन दिया जाए।

60 वर्ष की आयु पूरी करने पर वृद्धावस्था पेंशन दी जाए। इस दौरान जिला सचिव स्नेहा चौधरी, तनवी, राजबाला, रेखा रानी, देववती, संतोष, सुमन गुप्ता, आभा, मधुवाला, शांति देवी, मंजू देवी, पूनम रानी, रामरती आदि रहीं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close