07 नवम्बर को छठ पूजा हेतु मजिस्ट्रेट नामित

Notification

×

All labels

All Category

All labels

07 नवम्बर को छठ पूजा हेतु मजिस्ट्रेट नामित

Monday, October 28, 2024 | October 28, 2024 Last Updated 2024-10-28T11:52:31Z
    Share
07 नवम्बर को छठ पूजा हेतु मजिस्ट्रेट नामित
बदायूँ 28 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट निधि श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष छठ पूजा का पर्व दिनांक 07-11-2024 को मनाया जायेगा। इस पर्व पर कछला गंगा घाट तथा जनपद में स्थित अन्य गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। 07 नवम्बर 2024 को छठ पूजा के दृष्टिगत सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था हेतु विभिन्न स्थानों के लिए 06 मजिस्ट्रेटों को नामित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि मोहित कुमार, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, बदायॅू मोबाईल नम्बर 9454415833 को कछला घाट बदायॅू की ओर, रवीन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार सदर बदायॅू मोबाईल नम्बर 9454415842 को कछला घाट कासगंज की ओर, निरंकार सिंह, नायब तहसीलदार तहसील सदर बदायॅू मोबाईल नम्बर 8439383424 को कछला पुल पर, धर्मेन्द कुमार सिंह ,उप जिला मजिस्ट्रेट दातागंज, मोबाईल नम्बर

 9454415838 को अटैना घाट थाना उसहैत, सुरेन्द्र कुमार ,तहसीलदार दातागंज मोबाईल नम्बर 9454415847 को भुण्डी घाट थाना उसहैत तथा छविराम, नायब तहसीलदार ,तहसील दातागंज मोबाईल नम्बर 7355053012 को बेलाडांडी घाट थाना दातागंज हेतु नामित किया जाता है।
उन्होंने निर्देशित किया कि लगाये गये मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले घाटों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था सृदृढ़ बनाये रखने तथा उप जिला मजिस्ट्रेट,

सदर बदायॅू/दातागंज अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले घाटों पर साफ-सफाई, पेयजलापूर्ति व पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे तथा भीड़ भाड वाले स्थानों/मार्गों पर जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। उप जिला मजिस्ट्रेट सदर बदायॅू/दातागंज अपने स्तर से

 आवश्यकतानुसार अधिकारी/कर्मचारियों की तैनाती कर लें तथा व्यवस्थाओं का पर्व से पूर्व मे अनुश्रवण कर लें।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत दातागंज/उसहैत/कछला घाटों तथा मुख्य मार्गों पर समुचित साफ सफाई व्यवस्था व शीतल पेयजलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा प्रत्येक घाटों के लिए कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगे तथा दोनों घाटों पर नावें/मोटरबोट व

 गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। नायब तहसीलदार बदायॅू कछला पुल पर ट्रेफिक व्यवस्था देखेंगे तथा जाम न लगने हेतु बैरीकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close