खासपुर में यति नरसिंहनन्द के पुतले को फुंकने (वीडियों वायरल) के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर 13 अभि0गण को गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

खासपुर में यति नरसिंहनन्द के पुतले को फुंकने (वीडियों वायरल) के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर 13 अभि0गण को गिरफ्तार

Wednesday, October 9, 2024 | October 09, 2024 Last Updated 2024-10-09T13:47:10Z
    Share

थाना कुवरगांव पुलिस द्वारा ग्राम खासपुर में यति नरसिंहनन्द के पुतले को फुंकने (वीडियों वायरल) के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर 13 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के अभियान के दृष्टिगत आज दिनाँक 09-10-2024 को थाना कुवरगांव पुलिस द्वारा ग्राम खासपुर मे अभियुक्तगण 1. मौ0


 इसरार पुत्र अनोखे नि0 ग्राम निजामपुर थाना बिनावर बदायूँ उम्र 2. मौ0 आमिल पुत्र नाजिर 3. जुनैद पुत्र मो0 हफीज 4. रासिद पुत्र भूरे 5. मो0 चमन पुत्र तब्बन अली 6. वाजिद पुत्र तालिब अली 7. मो0 तोहीद


 पुत्र पुत्तन 8. गुलाम रजा पुत्र रफ्तार हुसैन 9. आमिस पुत्र सुलेमान 10. कासिम पुत्र साईक अली 11. मो0 हफीज पुत्र मो0 हनीफ 12. मो0 अल्तमस पुत्र विकार हुसैन 13. मो0 सगीर पुत्र मसूद अली नि0 गण ग्राम खासपुर थाना कुवंरगाँव जनपद बदायूँ द्वारा यति नरसिंहनन्द के पुतले को

 फूंकने को सनातन धर्म के साधु सन्तो के विरूद्ध आक्रोश पैदा करने वाले भडकाऊ नारे लगाये गये थे । जिसके सम्बन्ध मे थाना कुवरगांव पर मु0अ0स0-214/2024 धारा 299/353(1)(ग) बीएनएस- 2023 पंजीकृत किया गया ।


 उपरोक्त व्यक्तियो द्वारा आज पुनः पार्टी उपरोक्त के मो0 इसरार आदि 13 नफर सनातन धर्म के साधु सन्तो के विरूद्ध आक्रोश पैदा करने के लिए इकट्ठा होकर धार्मिक सौहार्द विगाडने की कोशिश कर रहे थे।

मो0 इसरार आदि 13 नफर अभियुक्त गण को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश किया गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close