भाकियू (चढूनी)का धरना 15,वें दिन भी जारी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भाकियू (चढूनी)का धरना 15,वें दिन भी जारी

Sunday, October 27, 2024 | October 27, 2024 Last Updated 2024-10-27T11:38:43Z
    Share
भाकियू (चढूनी)का धरना 15,वें दिन भी जारी

बदायूँ। भाकियू चढूनी के कार्यकर्ताओं को मालवीय आवास ग्रह पर 15 वें दिन भी धरना स्थल पर कोई सुनने नहीं पहुंचा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी। किसानों का अनिश्चित कालीन धरना जारी।

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के कुँवरगांव नगर अध्यक्ष इरफान अहमद की ज़मीन पर हुए अवैध कब्जे को तमाम शिकायतों के बावजूद न तो अभी तक ज़मीं दोज़ किया गया न ही भूमाफियाओं पर कोई मुकदमा पंजीकृत हुआ है। न ही राजस्व विभाग ने अब तक कोई पैमाइश की है।

 पूर्व में धरने पर बैठे इरफान को आश्वासन देकर धरने से हटा दिया। जब कोई कार्य नहीं हुए तब 14 अक्टूबर से इरफान पुनः धरने पर बैठ गए। जो आज पन्द्रहवे दिन भी सिस्टम के ख़िलाफ़ धरना बदस्तूर जारी रहा।

धरने का नेतृत्व कर रहे ज़िला प्रभारी अजब सिंह राजपूत नें कहा पन्द्रहवे दिन भी कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। सभी अधिकारियों के संज्ञान में पूरा मामला होते हुए भी किसी भी उच्च अधिकारी ने किसानों को सुनना ज़रूरी नहीं समझ रहा है। ऐसी कार्यशैली के कारण ही आज किसान दुःखी है। किसानों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है।

ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया हमारे कार्यकर्ता इंसाफ़ के लिए काफी समय से गाँधीवादी तरीके से शांतिपूर्वक ढंग से धरना दे रहे हैं। क्या पूरे जनपद में ऐसा कोई अधिकारी नहीं है जो कार्यकर्ताओं को इंसाफ दे सके। बरेली मण्डल भर में भाकियू चढूनी इस धरने पर नज़र बनाये हुए है। जल्द ही बड़े आंदोलन की सूचना दे दी जाएगी।
नगर अध्यक्ष आरिफ रजा ने कहा जब तक कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं मिलता है संगठन द्वारा अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर धरना स्थल पर दिलबाग, राजेन्द्र सिंह, रघु लाला, असलम, रंजीत, , कासिम अली, आरिफ रजा, भगवानदास, जयपाल, कृष्ण अवतार शाक्य, सुरज पाल, मुकेश, रमेश फौजी ,राम किशन, विजय सिंह, हरविंदर, जान मो०, रामदास प्रताप सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close