डीएम जोगिंदर सिंह व सीडीओ नंद किशोर कलाल की उपस्थिति में, अलग-अलग तहसीलों में 163 में से 32 शिकायतों का निस्तारण
रामपुर : डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए
इस दाैरान सीएमओ डॉ. एसपी सिंह, एएसपी अतुल वास्तव, एसडीएम मोनिका सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह की अध्यक्षता में
तहसील मिलक में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, इसमें 43 शिकायतों में आठ का मौके पर निस्तारण किया।
तहसील शाहबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में 24 शिकायतों में नाै का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील टांडा में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 18 शिकायतें आईं। इनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
वहीं, उपजिलाधिकारी स्वार की अध्यक्षता में तहसील स्वार में लगे समाधान दिवस में 20 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से तीन का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील बिलासपुर में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में 26 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।