23 और इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को हेडमास्टर के समान वेतन मिलेगा
रामपुर। परिषदीय स्कूलों में हेडमास्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे 23 और इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को हेड मास्टर के समान वेतन मिलेगा। इसको लेकर हाईकोर्ट ने बी एसए को आदेश जारी किया है।
बेसिक स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई है, जिस कारण प्रधानाध्यापक के पदों पर सहायक अध्यापक इंचार्ज बनकर काम कर रहे हैं। जिले के ऐसे ही 23 इंचार्ज शिक्षकों को प्रधानाध्यापक का वेतन देने का आदेश बीएसए को हाईकोर्ट ने दिया है।
जिले में तैनात पूजा, गीता, मुहम्मद खलील, नीतू रानी, प्रमिता देवी, रंजीत कुमार, सुरेंद्र पाल सिंह, विनय कुमार, विश्वास राणा, डाॅ. मीनाक्षी जाटव, गोपाल, आसमां परवीन, इंद्रजीत कौर, अरीबा मरगूब, दीप्ति राणा, कविता चौधरी, शैली, संदीप कुमार, सचिन कुमार गोयल,
ऊषा यादव, प्रद्युमन कुमार पाल, हनी शर्मा, सुरेश कुमार सिंह आदि ने हाईकोर्ट में अधिवक्ता कमल कुमार केसरवानी के माध्यम से याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने विद्यालय में पिछले कई वर्षों से इंचार्ज का काम कर रहे हैं,
परंतु उन्हें वेतन सहायक अध्यापक का दिया जा रहा है। हाईकोर्ट ने याचिका का निस्तारण करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया है कि वह इन याची शिक्षकों की इंचार्ज बनने की तिथि जांच कर प्रधानाध्यापक के वेतन का भुगतान दो माह के अंदर करें
तथा इन्हें इंचार्ज अवधि का एरियर भी दिया जाए। इस आदेश के बाद जनपद के शिक्षकों में खुशी की लहर
14 साल से नहीं हुई पदोन्नति, नौ सौ शिक्षक निभा रहे हेडमास्टर की जिम्मेदारी
रामपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश बाबू पटेल तथा जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जनपद में जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति 14 वर्षों से
तथा प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति 8 वर्षों से नहीं हुई है। जनपद में 900 से अधिक शिक्षक इंचार्ज का काम कर रहे हैं, परंतु उन्हें वेतन सहायक का मिल रहा है। शासन को शीघ्र ही पदोन्नति करनी चाहिए।