बिजली निगम का जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार, नलकूप कनेक्शन के नाम पर लिए थे 30 हजार रुपये

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिजली निगम का जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार, नलकूप कनेक्शन के नाम पर लिए थे 30 हजार रुपये

Wednesday, October 16, 2024 | October 16, 2024 Last Updated 2024-10-17T01:28:45Z
    Share

बिजली निगम का जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार, नलकूप कनेक्शन के नाम पर लिए थे 30 हजार रुपये

बरेली में नलकूप के विद्युत कनेक्शन देने के लिए सर्वे और एस्टीमेट के नाम पर किसान से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते जेई आबिद हुसैन को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई की है। 


बरेली के नदोसी विद्युत उपकेंद्र पर एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को विद्युत निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) आबिद हुसैन को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के किसान से नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन देने के एवज में रिश्वत ली थी। आरोपी के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 



गांव बल्लियां निवासी किसान सुनील कुमार ने नलकूप के लिए नौ सितंबर को नलकूप के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। उस समय जेई सुशील कुमार ने स्थलीय सर्वे किया था, लेकिन एस्टीमेट बनाने से पहले उनका स्थानांतरण हो गया। एक अक्तूबर को बिजनौर के जेई आबिद हुसैन ने ज्वाइन किया था। एक सप्ताह पहले सुनील कुमार विद्युत कनेक्शन के लिए जेई आबिद हुसैन से मिले।

किसान का आरोप है कि जेई ने सर्वे और एस्टीमेट बनाने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी। सुनील ने पहले तो जेई से विनती की, लेकिन जेई उनकी एक न सुनी। तब सुनील ने अपने चाचा की सलाह पर बरेली जाकर एंटी करप्शन प्रभारी प्रवीण सान्याल से संपर्क करके पूरी बात बताई। उन्होंने सुनील से 30 हजार रुपये मंगाए और जेई को कॉल करने के लिए कहा। लेकिन उस दिन जेई ने फोन नहीं उठाया। 
ऐसे पकड़ा गया जेई

बुधवार को जेई आबिद हुसैन ने करीब एक बजे सुनील को नदोसी सब स्टेशन अपने कार्यालय पर आने को कहा। एंटी करप्शन टीम ने सभी नोट के नंबर लिखकर और पाउडर लगाने के बाद सुनील को नदोसी भेज दिया।

 टीम भी पीछे लग गई। दो घंटे बैठाने के बाद करीब तीन बजे जेई आबिद हुसैन ने सुनील को कार्यालय में बुलाकर रिश्वत ली। उसी समय एंटी करप्शन टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल की अगुवाई में टीम ने जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जेई के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close