5 ब्लाकों से हुए 95 अभ्यर्थी चयनित, 7 अक्टूबर से लगेंगे ब्लाकवार शिविर

Notification

×

All labels

All Category

All labels

5 ब्लाकों से हुए 95 अभ्यर्थी चयनित, 7 अक्टूबर से लगेंगे ब्लाकवार शिविर

Saturday, October 5, 2024 | October 05, 2024 Last Updated 2024-10-06T05:10:26Z
    Share
5 ब्लाकों से हुए 95 अभ्यर्थी चयनित, 7 अक्टूबर से लगेंगे ब्लाकवार शिविर


बदायूँ:- जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन सिंह ने बताया कि 25 सितम्बर से 2 दिवसीय एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड के द्वारा हो रही है आपके जिला बदायॅॅू में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की भर्ती।

15 विकासखण्डों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें सालारपुर, उझानी एवं कादरचौक, म्याउ, उसावॉ विकासखण्डों में 10 दिनों का रोजगार शिविर आयोजित किया जा चुका है।

 जिसमें अभ्यर्थियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया 200 अभ्यर्थी आये और 95 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है।

 प्रशिक्षण के लिए एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेन्टर सेलाकुई अटक फार्म महादेवपुरम गली नम्बर 10 में जाना है और प्रशिक्षण उपरान्त सभी को सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में तैनात किया जाएगा शेष 10 विकासखण्डों में रोजगार शिविर किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को यह जानकारी नहीं हो पाई है या अपना पंजीकरण नहीं करा पाए हैं वह 7 एवं 8 अक्टूबर को ब्लाक जगत में, ब्लॉक बजीरगंज में 9 एवं 10 अक्टूबर को, ब्लाक बिसौली में 11 एवं 14 को, ब्लाक आसफपुर में 15 एवं 16 अक्टूबर को, ब्लाक सहसवान में 17 व 18 अक्टूबर को, ब्लाक दहगवॉ में 19 एवं 21 अक्टॅूबर को, ब्लॉक इस्लामनगर में 22 एवं 23 अक्टूबर को, अम्बियापुर ब्लॉक में 24 एवं 25 अक्टूबर को, दातागंज ब्लॉक में 26 एवं 28 अक्टूबर को, ब्लाक समरेर में 29 एवं 30 अक्टूबर को एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड देहरादून के द्वारा आयोजित भर्ती शिविर कैम्प में अपना पंजीकरण करा सकते हैं

सुपरबाइजर के लिए इण्टरमीडिएट पास एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है। चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए सुपरवाइजर को रूपया 350/- एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए रूपया-500/-जमा करना होगा।

 चयनित अभ्यर्थियों को टेनिंग के लिए एस0एस0आई0 टेनिंग सेन्टर देहरादून भेजा जायेगा। प्रशिक्षण शुल्क रूपया-10000 ट्रेनिंग सेन्टर पर जमा करना होगा।

 प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थायी तैनाती दी जायेगी। नौकरी के दौरान पी0एफ0, ई0एस0आई0, वोनस, ग्रच्युची, बीमा, पेंशन दी जायेगी। इसके अलावा 65 वर्ष सालाना वेतनवृद्वि समय-समय पर पदोन्नति आदि का लाभ अभ्यर्थियों को दिया जायेगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close