जांच में 48 मलेरिया, एक डेंगू से संक्रमित मिला

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जांच में 48 मलेरिया, एक डेंगू से संक्रमित मिला

Saturday, October 5, 2024 | October 05, 2024 Last Updated 2024-10-06T05:15:46Z
    Share
जांच में 48 मलेरिया, एक डेंगू से संक्रमित मिला
बदायूं जिले में जगत समेत 18 गांव में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इनमें 1210 मरीजों ने पंजीकरण कराया। 514 बुखार पीड़ित मरीजों की मलेरिया की जांच कराई गई। इसमें से 48 मलेरिया संक्रमित पाए गए। साथ ही एक डेंगू संक्रमित मिला है।जिले में 2023 में मलेरिया के 3224 मरीज पूरी साल में सामने आए थे।

 कुल जांच 3.72 लाख जांच की गईं थीं। इस साल अभी मलेरिया के 3292 मरीज सामने आ चुके हैं। अब तक जांच भी 2.80 लाख की जा चुकी हैं। मलेरिया को स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव पहुंच रहीं हैं।


 शनिवार को जगत समेत 18 गांव में शिविर लगाए गए। शिविरों में बुखार के साथ-साथ मलेरिया के मरीजों में लक्षण मिले जिनकी जांच कराई गई। जांचों में सामने आया है कि 48 लोग मलेरिया


व एक डेंगू संक्रमित मरीज मिला है। मरीजों को दवा देने साथ ही घर के आस पास सफाई रखने को जागरूक किया गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close