नवरात्र के तीसरे दिन हुई मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना
बदायूं। नवरात्र के तीसरे दिन भी भक्तों में काफी उत्साह नजर आया। तीसरे दिन भक्तों ने मां चंद्रघंटा की पूजा की शनिवार को मां चंद्रघंटा को सबसे प्रिय केसर और साबूदाने की खीर का भोग लगाया गया। भक्तों ने विधि विधान से मां चंद्रघंटा की पूजा की और उसके बाद जाप किया।
भक्त भोर में ही मंदिरों की तरफ जाते दिखे। मंदिरों में जाने के बाद उन्होंने वहां पर लाइन में लगकर पूजा की। शहर के मां काली मंदिर नगला, आदि दुर्गा देवी मंदिर,
नवाब नौबत राय मंदिर, हर प्रसाद मंदिर समेत शहरों के तमाम मंदिरों पर पहुंचकर भक्तों पूजा अर्चना की। उपवास रखने वाले भक्त पूजा अर्चना करने के बाद ही अपने काम के लिए घरों से निकले।