बिल्सी रामलीला में हुआ रावण तपस्या का मंचन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिल्सी रामलीला में हुआ रावण तपस्या का मंचन

Saturday, October 5, 2024 | October 05, 2024 Last Updated 2024-10-06T05:23:03Z
    Share
बिल्सी रामलीला में हुआ रावण तपस्या का मंचन
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या छह स्थित रामलीला मैदान पर चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में रामलीला रंगमंच पर लंकापति रावण द्वारा भगवान ब्रह्मा जी तपस्या का मंचन वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया जाता है।


 यहां रावण अपने अनुज कुंभकर्ण और विभीषण के साथ ब्रह्मा की तपस्या में लीन है। उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा उन्हें वरदान देते हैं। जिसमें रावण अजेयता और विभीषण भगवद्भक्ति का वरदान प्राप्त कर लेते हैं।

जबकि वाग्देवी सरस्वती ने कुंभकर्ण की मति भ्रमित कर उसके मुख से इंद्रासना की बजाय निद्रासन कहलवा दिया, फलस्वरूप मांगे गए वरदान देकर ब्रह्म अंतध्यर्ध्यान हो जाते हैं।

फिर बढ़ता है रावण का पापाचार अधर्म के चारों ओर पैर पसारने से त्रस्त पृथ्वी गौवेश में बैकुंठ जाकर भगवान विष्णु से प्रार्थना करती है कि उसे रावण के पापाचार से अवमुक्त करें। इस मौके

पर मेला कमेटी के प्रबंधक विनोद पालीवाल, अध्यक्ष डा श्रीकृष्ण गुप्ता, दामोदर शर्मा, जितेंद्र कुमार, दीपक चौहान, लवकुमार वाष्र्णेय, विवेक राठी, अजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close