कछला में पीएसी के जवानों का दुकानदार से झगड़ा, जमकर चले लाठी-डंडे, 6 घायल

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कछला में पीएसी के जवानों का दुकानदार से झगड़ा, जमकर चले लाठी-डंडे, 6 घायल

Thursday, October 31, 2024 | October 31, 2024 Last Updated 2024-11-01T06:46:45Z
    Share
कछला में पीएसी के जवानों का दुकानदार से झगड़ा, जमकर चले लाठी-डंडे, 6 घायल
Badaun November 1, 2024
उझानी कछला में पीएसी के जवानों का दुकानदार से झगड़ा, जमकर चले लाठी-डंडे, 6 घायल। उझानी बदांयू 1 नवंबर। दीपावली की रात कछला के चोराहे पर मोमबत्ती लेने आऐ पीएसी के जवानों से दुकानदार से किसी बात पर झगडा हो गया।

 पीएसी के जवानों से हुई चिक-चिक ने मारपीट का रूप ले लिया। भयंकर तरीके से लाठी-डंडे चले जिसमें दुकानदार राजा पुत्र राजकुमार व पीएसी के जवानों में हर्षित राठी, मोहित गोस्वामी,

शिवम्,व कोशिक चौहान सहित एक राहगीर करतार के भी चोटें लगी है। कछला चौकी इंचार्ज योगराज सिंह मय दल-बल घटना स्थल पहुंचे किसी तरह विवाद शांत कराया घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी भेजा जहां सभी का मेडिकल परीक्षण किया गया। चौकी इंचार्ज योगराज सिंह का कहना है कि अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है,

वही कुछ लोगों का कहना है कि रात में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। बहरहाल जो भी हो विवाद के चलते चोराहे पर भगदड़ मचने से काफी देर तक दुकानदार दुकानें समेटते नजर आऐ। वही कुछ लोगों का कहना है

कि जवान नशे में थे। पैसों को लेकर झगडा करने लगे। इसी से बात बढ़ गई ओर मारपीट होने लगी पीएसी के जवान सादा कपड़ों में थे। अगर वर्दी में होते तो शायद झगडा नहीं होता।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close