दीपावली-यात्रियों की भीड़ के आगे छोटी लगीं बसें, ट्रेनों में नहीं मिली सीट, परेशान हुए यात्री

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दीपावली-यात्रियों की भीड़ के आगे छोटी लगीं बसें, ट्रेनों में नहीं मिली सीट, परेशान हुए यात्री

Thursday, October 31, 2024 | October 31, 2024 Last Updated 2024-11-01T06:50:13Z
    Share
दीपावली-यात्रियों की भीड़ के आगे छोटी लगीं बसें, ट्रेनों में नहीं मिली सीट, परेशान हुए यात्री
बदांयू 1 नवंबर।
त्योहार पर ट्रेनों में भी सीटों के लिए मारामारी है। तमाम ट्रेनों में बैठने की जगह तक नहीं मिली।

त्योहार पर घर जाने वालों को 31 अक्तूबर को बसों व ट्रेनों में सीट नहीं मिलने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोडवेज की अतिरिक्त बसें चलाने की योजना लड़खड़ा गई। बसों के इंतजार में यात्री घंटों भटकते रहे। जब बस पहुंचती तो वह पहले से ही भरी हुई होती।

दीपावली को लेकर रोडवेज ने दिल्ली, नोएडा, बरेली , मुरादाबाद अलीगढ़- मथुरा रूट पर अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की थी। यह योजना दम तोड़ती नजर आई। हाथरस, आगरा, एटा, कासगंज, मथुरा, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद के अलावा लोकल मार्गों पर जाने वाले यात्रियों को घंटों इंतजार में भटकना पड़ा।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक का दावा है सभी रूट पर 100 अतरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। कुछ बसों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। लोकल मार्गों पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जा रहा है। उधर, बसों की कमी का फायदा अवैध वाहन संचालक उठा रहे हैं। वे यात्रियों को जोखिम भरी यात्रा कराने के साथ ही उनसे मनमाना किराया भी वसूल रहे हैं।

ट्रेनों में सीटों को लेकर मारामारी
त्योहार पर ट्रेनों में बैठने की जगह नहीं मिली। हालांकि रेलवे ने दिवाली को लेकर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, लेकिन यात्रियों की भीड़ के चलते इंतजाम बेहद कम पड़ गए। ट्रेन में चढ़ने के लिए ही स्टेशनों पर मारा-मारी रही। ज्यादातर यात्रियों ने खड़े होकर सफर किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close