रमेश चंद दुबे जी ने दीपावली पर लोगों के घर घर जाकर मिठाई व अन्य सामग्री वितरण कर अलग ही अंदाज में मनाई दीपावली
रामपुर । इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जैसा कि हम आपको बताते चलें दो वर्ष पूर्व मिलक थाने में तैनात रहे उप निरीक्षक श्रीमान रमेश चंद दुबे जी जो कि अब जिला रामपुर के थाना खजुरिया में है श्रीमान रमेश चंद दुबे जी जब तक मिलक थाने में रहे तब तक उन्होंने लोगों की हर संभव सेवा की उन्होंने एक सर्प दंश के व्यक्ति की जान भी बचाई जिसकी मिलक नगर में बहुत तारीफ हुई और यह चर्चा का विषय रहा वहीं,
2 वर्ष पूर्व जब रमेश चंद दुबे जी मिलक थाने में इंचार्ज थे तब मिलक नगर से कावड़ यात्रा निकल रही थी उस वक्त रमेश चंद्र दुबे जी ने कांवरियों की बहुत सेवा की और पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपनी ड्यूटी निभाई उनकी एक बात है जोकि में कभी नहीं भूल सकता और यह बात वह बार-बार बोला करते थे वह बात यह है कि
''अपने लिए जीये तो क्या जीये कफ़न में जेब नहीं होती''