एक दिन की डीएम बनीं पल्लवी, सहज बी ने एसएसपी बनकर सुनीं जनता की समस्याएं

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एक दिन की डीएम बनीं पल्लवी, सहज बी ने एसएसपी बनकर सुनीं जनता की समस्याएं

Monday, October 7, 2024 | October 07, 2024 Last Updated 2024-10-08T03:20:36Z
    Share
एक दिन की डीएम बनीं पल्लवी, सहज बी ने एसएसपी बनकर सुनीं जनता की समस्याएं
 *बदायूं*बदायूं में मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को दो मेधावी छात्राओं ने जिले की कमान संभाली। छात्रा पल्लवी शर्मा को एक दिन के लिए डीएम बनाया गया। वहीं सहज बी ने पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी संभाली।


इंटरमीडिएट 2024 में उत्तर प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में शामिल पल्लवी शर्मा को एक दिन के लिए बदायूं जिले का डीएम बनाया गया। उन्होंने सोमवार को कलक्ट्रेट में बैठक कर अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
लोगों की समस्याओं को भी सुना। वहीं 11वीं की छात्रा सहज बी को एसएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई।  
पल्लवी शर्मा उझानी के संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। उझानी के मिल कंपाउंड में रहने वाले शैलेंद्र कुमार की बेटी पल्लवी हाईस्कूल में कालेज की टॉपर थीं।

 जिले की टॉप टेन विद्यार्थियों में उनका चौथा स्थान था। इंटरमीडिएट में उन्होंने 500 में 480 अंक पाए थे। प्रदेश की टॉप 10 सूची में जगह बनाई गई थी। 
मिशन शक्ति कार्यक्रम का तहत सोमवार को पल्लवी को एक दिन का सांकेतिक डीएम बनाया गया।

उन्होंने डीएम निधि श्रीवास्तव के साथ उनके कक्ष में बैठकर फरियादियों की समस्याओं को सुना। इसके अलावा नकबिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा सहज बी को एक दिन का एसएसपी बनाया गया। 

छात्रा ने एसएसपी कार्यालय में एसपी कक्ष में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं। एसएसपी ब्रजेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत स्वावलंबी व निडर बनाने के उद्देश्य से छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत छात्राओं को जिम्मेदारी दी गई।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close