संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित।

Tuesday, October 8, 2024 | October 08, 2024 Last Updated 2024-10-08T13:53:18Z
    Share
संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित।
   संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में महिला समन्वय समिति द्वारा अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी के द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

तत्पश्चात प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी व निर्णायक मंडल श्रीमती सरला चक्रवर्ती, डॉ निशि अवस्थी, महिला समन्वय जिला प्रभारी ए आर पी सीमा रानी व ए आर पी संजीव जी के द्वारा अहिल्याबाई होलकर के चित्र के समक्ष पुष्पार्पण किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ शुभ्रा माहेश्वरी व सह संयोजक डॉ नवीन कुमार ने बताया कि "अहिल्याबाई होलकर एक ऐसा व्यक्तित्व है जो प्रत्येक बालिका को देशप्रेम व आदर्श प्रस्तुत करता है।

" प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा -" हमें अपने जीवन में महान व्यक्तित्व को उतारने का सदैव प्रयास करना चाहिए। अहिल्याबाई होलकर एक ऐसे ही व्यक्तित्व की धनी थीं।जिनका प्रभाव महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

मुख्य अतिथि महिला समन्वय समिति की जिला प्रभारी सीमा रानी ने कहा -" अहिल्याबाई होलकर के व्यक्तित्व को छात्राओं से रुबरु कराने के लिए हमारी समिति की तत्परता का ही नतीजा है कि जिले के महाविद्यालयों में सबने मिलकर

 प्रतियोगिता के माध्यम से अहिल्याबाई होलकर का महान व्यक्तित्व व कृतित्व का दर्शन कराया जिससे हमारी हर बेटी जागरूक हो अपना योगदान दे।"
सरला देवी ने कहा -" नारी आज आगे बढ़ती ही जा रही है । अहिल्याबाई होलकर का व्यक्तित्व शब्दों तक ही सीमित नहीं है वह हमेशा उज्जवल व आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
डॉ निशि अवस्थी ने कहा -

" नारी हमेशा सम्मान योग्य रही है 
 प्रतियोगिता में कु. रिमझिम,तूबा, आन्या साहू, ज्योति, मेघा, प्रियांशी,अर्पिता, रानी ,जिकरा, निशा, सना, अखिलेश सहित करीब 16 छात्राओं ने प्रतिभागिता की । आन्या साहू ,सना व प्रिया ने पोस्टर द्वारा अहिल्याबाई होलकर का व्यक्तित्व

 दिखाया।छात्रा जिकरा ने अहिल्याबाई होलकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा अहिल्याबाई होलकर का व्यक्तित्व नारी को आत्मविश्वास की भावना देता है। 
प्रथम स्थान जिकरा खान बी ए पंचम सेमेस्टर ने व द्वितीय

 स्थान रिमझिम बी एस सी तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान सना बी ए तृतीय स्थान ने प्राप्त किया।
 विजयी प्रतिभागी छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ नवीन कुमार,डॉ शुभ्रा शुक्ला,डॉ नीति सक्सेना, डॉ रजनी गुप्ता, डॉ सौरभ नागर, डॉ आलोक दीक्षित,डॉ राजेश सिंह, डॉ सूर्य प्रताप गौतम,डॉ ब्रह्मस्वरूप,डॉ टेकचंद,डॉ पारुल अग्रवाल , डॉ सुरजीत सिंह मौर्य आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन डॉ शुभ्रा माहेश्वरी व डॉ नवीन कुमार का संयुक्त रूप से रहा ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close