किसान यूनियन सुनील अराजनैतिक के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार का मिलक वार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र गंगवार जी ने किया भव्य स्वागत!
रामपुर। आज दिनांक 22 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को मिलक तहसील में वार एसोसिएशन के अध्यक्ष
श्री सतीश चंद्र गंगवार जी एडवोकेट व विवेक गंगवार एडवोकेट ने भारतीय किसान यूनियन सुनील अराजनीतिक की
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार को अंग वस्त्र पहनाकर बधाई एंव शुभकामनाएं दी और गगन भेदी नारों के साथ स्वागत किया गया।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सुनील अराजनैतिक लालता प्रसाद गंगवार ने कहा कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जी ने मेरा जो भव्य स्वागत किया है, उसके लिए बार एसोसिएशन का मै हमेशा तहे दिल से आभारी रहूंगा
उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर किसानों की सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा एंव
किसानों की आवाज को
जनपद रामपुर में बुलंद करूंगा। जनपद रामपुर के किसान जन समस्याओं से परेशान है,
रामपुर जिले में सरकारी समितियो में,
किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही इसके लिए जनपद रामपुर में होगा एक आंदोलन जिसकी तैयारी में सभी कार्यकर्ता दिल जान से जुट जाए, जल्द ही जनपद रामपुर में भारतीय किसान यूनियन सुनील अराजनैतिक की जिला कार्यकारिणी का जल्द गठन किया जाएगा,
जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को भारतीय किसान यूनियन सुनील अराजनैतिक से जोड़ने का काम किया जाएगा ।